मिडिल क्लास लोगो का सपना होगा पूरा Bike की कीमत में Qute RE60 कार को बनाये अपना, इतनी सस्ती कीमत देख उड़ जायेगे होश

By Yashna Kumari

Published On:

मिडिल क्लास लोगो का सपना होगा पूरा Bike की कीमत में Qute RE60 कार को बनाये अपना, इतनी सस्ती कीमत देख उड़ जायेगे होश

भारतीय बाजार में आपको हर तरह की कारें मिल जाती हैं. हर किसी को अपनी पसंद की कार आसानी से मिल जाती है. जो लोग शानदार परफॉर्मेंस वाली कार चाहते हैं उनके लिए तो कई विकल्प मौजूद हैं. वहीं, अगर आप कम बजट में एक अच्छी गाड़ी लेना चाहते हैं तो भी आपके लिए कई किफायती गाड़ियां मौजूद हैं. टाटा नैनो तो लंबे समय से कम बजट कारों में सबसे पहली पसंद रही है. अब बजाज कंपनी ने भी आम आदमी का सपना पूरा करने के लिए अपनी एक बेहतरीन कार क्यूट RE60 को बाजार में उतारा है. ये एक छोटी और प्यारी सी कार है जो आपको शानदार माइलेज देती है.

आइए, आज हम आपको बजाज क्यूट RE60 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी देते हैं ताकि आप यह फैसला कर सकें कि ये कार आपके लिए उपयुक्त है या नहीं.

यह भी पढ़े – Creta को निस्तेनाबूत कर देंगी Renault की छमिया, शक्तिशाली इंजन और डेशिंग फीचर्स के साथ देखे कीमत

बजाज क्यूट RE60 का इंजन

बजाज क्यूट RE60 कार में कंपनी ने 216 सीसी का दमदार इंजन लगाया है. ये सिंगल सिलेंडर वाला इंजन 13.1PS की पावर और 18.9Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बजाज ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा है. दमदार इंजन होने के कारण ये कार 35 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.

यह भी पढ़े – सिर्फ एक बार करे इस पौधे की खेती, जिंदगीभर के लिए नौकरी की झंझट ख़त्म, सरकार की तरफ से मिलेगी बम्पर सब्सिडी

बजाज क्यूट RE660 की कीमत

अब बात करते हैं बजाज क्यूट RE60 की कीमत की. भारतीय बाजार में इस कार की शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये से शुरू होती है. आप मात्र ₹100000 के डाउन पेमेंट के साथ इसे खरीद सकते हैं.

Leave a comment