सब्जी नहीं इसके यहाँ लगते है पैसे, एक ही सीजन में 8 लाख की कमाई, जाने धनवान बनाने वाली सब्जी की खेती के बारे में

By Himanshu

Published On:

कई किसान अब पारंपरिक खेती की जगह कमर्शियल फसलों की खेती में ज्यादा मुनाफा देख रहे हैं. सब्जियों की खेती करने वाले कुछ किसानों को इसमें अच्छी कमाई हो रही है. ऐसे ही एक किसान हैं बिहार के उमेश मिश्रा, जो एक एकड़ में पार्वल की खेती करके 8 लाख रुपये तक कमा लेते हैं.

Also Read :-बाप का आइडिया…छोरे का कमाल! एक एकड़ में भर जायेगी लबालब तिजोरी, जाने ऐसा क्या उगा दिया बेटे ने

पारंपरिक खेती छोड़कर मुनाफे वाली खेती की ओर रुख

पहले उमेश मिश्रा धान, मक्का और गेहूं जैसी फसलें उगाते थे. लेकिन इन फसलों में लागत ज्यादा और मुनाफा कम होता था. इसके बाद उन्होंने सब्जियों की खेती करने का फैसला किया और अब उन्हें अच्छी कमाई हो रही है.

पार्वल की लता के लिए सहारे की जरूरत

उमेश मिश्रा बताते हैं कि पार्वल की बेल को खेत में सहारे की जरूरत होती है. इस वजह से इसकी खेती में थोड़ी ज्यादा पूंजी लगती है. लेकिन कमाई भी ज्यादा होती है.

पार्वल की खेती में लागत और कमाई

उमेश मिश्रा जी बताते हैं कि वह पार्वल की खेती में लगभग एक लाख रुपये खर्च करते हैं. वहीं, सात-आठ महीने के अंदर ही 8 लाख रुपये की कमाई हो जाती है. पार्वल की खेती से दो महीने बाद ही कमाई शुरू हो जाती है और पूरे सीजन में 8 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है. हालांकि, इसके लिए अच्छी देखभाल की जरूरत होती है. खेत तैयार करने के साथ ही बेल को सहारा देने के लिए पंडाल भी बनाना पड़ता है. मिट्टी के साथ-साथ जलवायु का भी ध्यान रखना होता है.

Also Read :-चंद दिनों में किसानो को करोड़पति बना देती है यह सब्जी, जाने कैसे करें खेती और कितना आएगा खर्चा

पार्वल की डिमांड और बाजार भाव

पार्वल की खेती में लागत से कई गुना ज्यादा मुनाफा होता है. यही वजह है कि किसान पूरे मन से पार्वल की खेती कर रहे हैं. उमेश मिश्रा बताते हैं कि व्यापारी सीधे उनके खेत में आकर पार्वल ले जाते हैं. पार्वल की डिमांड इतनी ज्यादा है कि व्यापारी इसे 3000 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से खरीदते हैं. बाजार में पार्वल को अच्छा दाम मिल जाता है.

Leave a comment