मौसम्बी की खेती कर किसान भाई जल्द हो सकते है मालामाल कम निवेश में होगा मोटा मुनाफा देखे डिटेल मौसम्बी की खेती करके किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. यह एक मौसमी फल है, जिसकी खेती भारत में ज्यादातर महाराष्ट्र में की जाती है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में भी बड़े पैमाने पर मौसम्बी की खेती की जाती है. इसकी खेती नींबू की तरह ही की जाती है. उत्तर प्रदेश में इसे मीठा नींबू भी कहा जाता है.
अगर आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो मौसम्बी की खेती आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. मौसमी सब्जियों की तरह इसकी भी अच्छी पैदावार और मुनाफा होता है. आइए अब मौसम्बी की खेती की पूरी जानकारी जानते हैं.
मौसम्बी के फायदे
मौसम्बी एक पौष्टिक फल है जिसे खाने के कई फायदे होते हैं. इसमें विटामिन सी, विटामिन ए, कैल्शियम, प्रोटीन, फाइबर, आयरन, पोटेशियम, फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसलिए यह बालों और त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. मौसमी का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और बीमारियां दूर रहती हैं. मौसम्बी के जूस में ठंडा करने का गुण होता है, यह दिमाग को ठीक से काम करने में मदद करता है. यह मेनिन्जाइटिस और अन्य मानसिक समस्याओं में भी कारगर है.
मौसम्बी की उन्नत किस्में
मौसम्बी की कई किस्में होती हैं, लेकिन भारत में ज्यादातर वाशिंगटन नेवल, जाफा, सतगुडी, कैलेन्शिया, न्यू सेलर, फुले-5, काटोल गोल्ड आदि किस्में पाई जाती हैं. जिनकी बड़े पैमाने पर पैदावार होती है और जिनसे ज्यादा मुनाफा मिलता है.
खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी
मौसम्बी की खेती के लिए सबसे उपयुक्त मिट्टी दोमट मिट्टी मानी जाती है. यह मिट्टी जल निकास और नमी के लिए अच्छी होती है. इसकी खेती के लिए गहरी खुदाई करनी पड़ती है. इसके अलावा मिट्टी का पीएच मान 5.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए.
जलवायु
मौसम्बी की खेती के लिए गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसम उपयुक्त रहते हैं. कम बारिश में भी इसकी आसानी से खेती की जा सकती है. ज्यादा नमी और बारिश वाली जगहों पर पेड़ों में बीमारी और कीट लगने का खतरा रहता है.
यह भी पढ़िए-रेल कौशल विकास योजना : बेरोजगार युवाओ के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका ऐसे करना होगा आवेदन
मौसम्बी की खेती के फायदे
एक एकड़ भूमि में 100 पेड़ लगाने पर लगभग 50 क्विंटल फल मिलते हैं. बाजार में मौसम्बी का मौजूदा दाम 30 रुपये से 60 रुपये प्रति किलो के बीच चल रहा है. इसकी खेती एक बार करने पर कई सालों तक फल मिलते रहते हैं. ऐसे में किसान एक बार में ही लाखों रुपये कमा सकते हैं.