Business Idea:दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है. दूरदृष्टि रखने वाले व्यापारी इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर चुके हैं, ताकि त्योहारी सीजन में बाजार से भरपूर मुनाफा कमाया जा सके. आपके लिए भी हम ऐसा ही बिजनेस प्लान लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप दिवाली तक 10 लाख रुपये कमा सकते हैं और उसके बाद भी आपका ये बिजनेस चलता रहेगा.
यह भी पढ़े:लग्जरी Toyota Fortuner हो गयी सस्ती ! सिर्फ इतने लाख में बना ले अपना कही हाथ से न निकल जाए ये डील
3D वुड कार्विंग मशीन से कमाएं मुनाफा
पूरे देश में दिवाली से ठीक एक महीना पहले, रेनोवेशन का काम जोरों पर शुरू हो जाता है. वहीं, फ्लैट्स, डुप्लेक्स, बंगलों और मकानों आदि के निर्माणाधीन कार्यों का फाइनल फिनिशिंग वर्क दिवाली से करीब 3 महीने पहले शुरू हो जाता है, ताकि दिवाली से पहले गृह प्रवेश हो सके. कुछ खास प्रोडक्ट्स के लिए ये सबसे बड़ा फेस्टिवल सीजन होता है. लकड़ी के दरवाजों पर स्पेशल किस्म की कारीगरी का काम तो साल भर चलता रहता है, लेकिन दिवाली से 4 महीने पहले लोगों के पास इतना ज्यादा काम आ जाता है कि दिन-रात लगातार काम करने के बाद भी ऑर्डर पूरे नहीं हो पाते थे.
कुछ साल पहले तक लकड़ी के दरवाजों पर कारीगरी का काम हाथ से ही किया जाता था. इसमें एक महीने का समय लग जाता था, लेकिन अब 3D वुड कार्विंग मशीन से आप कुछ ही घंटों में लकड़ी के दरवाजे पर किसी भी तरह का डिजाइन बना सकते हैं. यही कारण है कि अब लोगों को कस्टमाइज्ड विंडो और दरवाजे पसंद आने लगे हैं. 3D वुड कार्विंग मशीन की कीमत ₹300000 से शुरू होकर ₹25 लाख तक जाती है. स्टार्टअप के लिए 5 लाख रुपये वाली मशीन काफी है.
पढ़ाई के साथ करें बिजनेस
3D वुड कार्विंग का स्टार्टअप आप कॉलेज में पढ़ाई करते हुए या फिर कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करते हुए भी शुरू कर सकते हैं. हालांकि इसमें थोड़ी मेहनत जरूर है, लेकिन आप अपनी सुविधा के अनुसार पढ़ाई का समय निकालकर बाकी बचे समय में 3D वुड कार्विंग का काम कर सकते हैं. इससे आप न सिर्फ अपनी पढ़ाई और दूसरे खर्च निकाल पाएंगे बल्कि अपने परिवार की आर्थिक मदद भी कर सकेंगे और अगर आपको कॉम्पिटिटिव एग्जाम में सफलता नहीं भी मिलती है, तो आपको डिप्रेशन में नहीं जाना पड़ेगा. ये स्टार्टअप आपका हाथ थाम लेगा.
महिलाएं भी कर सकती हैं ये बिजनेस
जैसा कि हमेशा कहा जाता है कि महिलाएं बिजनेस और मशीन के नाम से ही डर जाती हैं, जबकि घर में भी वे कई तरह की मशीनों को चलाती हैं. 3D वुड कार्विंग मशीन को चलाना काफी आसान है. मशीन पर दरवाजे या खिड़की के लिए लकड़ी को फिक्स करने का काम कोई हेल्पर कर सकता है. आपको कंप्यूटर पर बैठकर सॉफ्टवेयर के जरिए मशीन को ऑर्डर देना होता है. आप जो डिजाइन चाहते हैं, वह खुद ब खुद लकड़ी पर बन जाएगा. ये मशीन पूरी तरह से ऑटोमैटिक है. एक बार लकड़ी फिक्स हो जाने के बाद आपको कुछ और करने की जरूरत नहीं है.
रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए भी बेहतरीन
रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी 3D वुड कार्विंग बिजनेस में निवेश करके लंबे समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. मशीन की कीमत तो पहले सीजन में ही निकलकर आ जाएगी. इसके बाद आपको लंबे समय तक हाई रिटर्न्स मिलते रहेंगे. मशीन लगाने के लिए मार्केट में किसी प्र