Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल स्थित निजी निवास पर भाजपा के वरिष्ट नेता प्रकाश भाऊ उईके ने उनसे मुलाकात की पूर्व मुख्यमंत्री को नवगठित जिले पांढुरना की जनता की और से अभिवादन किया साथ ही लोक सभा चुनाव में लाखो वोटो से जीत होने की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़िए :- Pandhurna: जिला कलेक्टर ने शहर ओर ग्रामीण जल स्त्रोतो के संरक्षण एंव पुर्नजीवन के विशेष अभियान चलाने के निर्देश
प्रकाश भाऊ ने शिवराज जी को शीघ्र पांढुरना आने के लिए आमंत्रण भी दिया साथ ही आपका मार्गदर्शन और सहयोग सदैव पांडुरन जिले की जनता को मिलता रहने की बात कही है। बता दे की प्रकाश भाऊ को पांढुरना विधानसभा चुनाव में भाजपा का टिकट मिला था उस समय शिवराज सिंह चौहान ने पांढुरना को जिला बनाया था।