Verna का धंधा ठप कर देगी BYD Electric Sedan Car कम कीमत में शानदार लुक के साथ मिलेगा बेहतरीन माइलेज

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us
Verna का धंधा ठप कर देगी BYD Electric Sedan Car कम कीमत में शानदार लुक के साथ मिलेगा बेहतरीन माइलेज

भारतीय बाजार में लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी BYD ने हाल ही में Seal इलेक्ट्रिक सेडान की डिलीवरी शुरू कर दी है. आइए जानते हैं इस कार में कंपनी क्या खास फीचर्स दे रही है और इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़िए :- 600km की ताबड़तोड़ रेंज के साथ खलबली मचाएंगी Kia की चार्मिंग लुक कार, फीचर्स में सबकी अब्बू

चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD ने भारतीय बाजार में अपनी पहली Seal इलेक्ट्रिक सेडान की डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी ने साल 2023 में आयोजित ऑटो एक्सपो में भी इस कार को प्रदर्शित किया था. लॉन्च के बाद से ही कंपनी को इसके लिए एक हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं.

BYD के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजय गोपालकृष्णन का कहना है कि, “भारत में BYD SEAL के मजबूत स्वागत से प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग का पता चलता है जो परफॉर्मेंस, सस्टेनेबिलिटी, स्टाइल और वैल्यू का सही मिश्रण पेश करते हैं.”

” हमारा मानना है कि BYD SEAL भारत के लिए स्वच्छ और हरित भविष्य को गति देने की हमारी प्रतिबद्धता का एक और कदम है. BYD SEAL का हमारे ग्राहकों को राष्ट्रव्यापी हस्तांतरण हमारे मूल्यवान ग्राहकों और हमारे डीलर नेटवर्क के साथ मिलकर इस मील के पत्थर को मनाने का एक अवसर प्रदान करता है जो सतत गतिशीलता के हमारे दृष्टिकोण को साझा करते हैं.”

BYD Electric Sedan Car : डिलीवरी शुरू

BYD ने Seal को एक इलेक्ट्रिक सेडान कार के रूप में पेश किया है. कंपनी ने इस लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान की डिलीवरी 26 मई 2024 से शुरू कर दी है. भारत में इस कार को दिल्ली, एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोच्चि सहित कई शहरों में ग्राहकों को डिलीवर किया गया.

BYD Electric Sedan Car: फीचर्स क्या हैं?

भारतीय बाजार में BYD द्वारा पेश की गई Seal हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक सेडान में कई शानदार फीचर्स हैं. इसमें लेवल 2 ADAS, एनएफसी कार्ड इंटीग्रेशन, नौ एयरबैग, 10.25-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हवादार और गर्म फ्रंट सीटें, 15.6-इंच टचस्क्रीन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और फंक्शन ड्राइवर सीट मेमोरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

BYD Electric Sedan Car बैटरी और मोटर कितने पावरफुल हैं?

BYD, SEAL में सेल-टू-बॉडी तकनीक का इस्तेमाल करती है. इसमें सिंगल और डबल मोटर का विकल्प मिलता है. इसका डायनामिक वेरिएंट 201 hp और 310 न्यूटन मीटर टॉर्क के साथ आता है. वहीं, इसके प्रीमियम वेरिएंट में लगे इंजन से इसे 308 hp और 360 न्यूटन मीटर टॉर्क मिलता है. इस इंजन के साथ यह कार सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. साथ ही, इसमें लगी बैटरी एक बार चार्ज करने पर अधिकतम 650 किमी तक की रेंज देती है.

यह भी पढ़िए :- Innova के छक्के छुड़ा देंगा Ertiga का धांसू लुक, तगड़े फीचर्स के साथ कड़क माइलेज देखे कीमत

BYD Electric Sedan Car कीमत क्या है?

कंपनी की इस इलेक्ट्रिक सेडान की एक्स-शोरूम कीमत 41 लाख रुपये से शुरू होती है. इसका डायनामिक वेरिएंट इसी कीमत में पेश किया गया है. इसके अलावा, इसके प्रीमियम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 45.55 लाख रुपये

You Might Also Like

Leave a comment