Pandhurna News : शासकीय नजूल रिक्त भूमि पर रसूूूखदारो का कब्जा? जिला बना तो शासकीय जमीन के लिए दर दर भटकते अधिकारी50 वर्ष पहले पांढुरना की आबादी को बड़ने शहर को विकास की गति से जोड़ने शासन ने शहर की नजूल रिक्त भूमि पर बहार से आए शरणार्थियों को रहने आवासीय मद में राजस्व रिकार्ड में लगभग 20×15,300 वर्ग फिट ओर 30×20,1500 वर्ग फिट की रिक्त जगह 30 वर्ष से 99वर्ष के लिए पट्टे का आवंटन किया था जो जगह लगभग 80 से 100 एकड़ होगा बताया जा रहा है.
गरीबों का मटन, बना देगा किसानों को मालामाल इस तरीके से करें खेती होगी तगड़ी कमाई, तिजोरी भरेगी खटाखट
जिसका तहसील कार्यालय के रिकार्ड में दर्ज है। खास बात तो यह है की शासन की नजूल भूमि पर कई ऐसी लिज है जो समाप्त हो गई है। फिर भी दबंग रसूूूखदारो का कब्जा बरकरार है।इतनाही नहीं इसके पीछे प्रशासनिक तंत्र में जो वर्षों से जमे लोगो का इन पट्टों धारियों को संरक्षण प्राप्त है। देखा जाए तो इन रसूखदार पट्टे धारियों का आवंटन की प्रक्रिया को शासन के तय मापदंडों नियमों के मुताबिक रिन्यूअल करने की प्रक्रिया को आसानी से उनके नाम पर किया गया है? शहर के भू-माफियाओ पर पिछली सरकार ने कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रति दिन कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए थे परन्तु माफिया दमन दल की भूमिका भू-माफिया के सामने नथमस्त्थ रही है।
कटर कटर नही इन तरीकों से करे चने का सेवन बॉडी बनेगी द ग्रेट खली जैसी पहचान नहीं पाओगे अपने आप को
इस बीच पूर्व में कुछ दलालो ने बस्टेण्ड क्षेत्र की नजूल लिज की भूमि पर आज भी ऐसे बड़े भू-माफियाओ का राज है। जो बैगर रिनिवल अवैध कब्जा कर राजस्व रिकार्ड में दर्ज वर्ग फिट से अधिक करोड़ो की जमीन पर अतिक्रम कर अपना कब्जा कर बैठे है। दूसरी ओर देखा जाए तो पांढुरना जिला बना है और विभन्न शासकीय कार्यालयों को शासन की जमीन की जरूरत है जो अधिकारी जमीन के लिए दर दर भटक रहे है। साथ ही यह कहावत चरितार्थ होती दिख रही है की बगल में छुरी और शहर में डिंडोरा। जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अलावा शासकीय सबंधित दर्जनों कार्यालय का निर्माण में रिक्त भूमि की तलाश जारी है जहा इन सभी सबंधित कार्यालयों का निर्माण आगामी दिनों होना प्रस्तावित है।