पेट्रोल गाडियो की छुट्टी अब आ रही है Bajaj की CNG बाइक स्मार्ट फीचर्स के साथ मिलेगा 100kmpl का माइलेज

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us

Bajaj ऑटो ने हाल ही में ‘Bajaj Bruzer’ के बाद ‘Bajaj Fighter’ नाम प्लेट को ट्रेडमार्क किया है. हालांकि, अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि आने वाली बजाज सीएनजी बाइक और नई एडवेंचर मोटरसाइकिल के लिए किस नाम का इस्तेमाल किया जाएगा.

यह भी पढ़े:Punch को पंछी की तरह उड़ा देंगी Hyundai की ये धांसू SUV फीचर्स में कड़क लुक जबरदस्त

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने पहले ही 5 से 6 सीएनजी बाइक (हर साल एक प्रोडक्ट) लॉन्च करने की योजना की पुष्टि कर दी है. बजाज अपनी सभी सीएनजी बाइक्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर विकसित करेगी. बजाज की पहली सीएनजी बाइक 18 जून 2024 को लॉन्च हो सकती है.

Bajaj की पहली CNG Bike को इस नाम से किया जा सकता है लॉन्च

Bajaj CNG Bike (Bruzer या Fighter), जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है, में 110cc-125cc इंजन के साथ सीएनजी किट होने की संभावना है. साथ ही इसे इमरजेंसी के लिए छोटा पेट्रोल टैंक भी दिया जाएगा. इसके बॉडी की बात करें तो इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन होगा.

ब्रेकिंग की बात करें तो बाइक में आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक दिए जा सकते हैं. सीएनजी बाइक को 17 इंच के फ्रंट और रियर व्हील्स के साथ असेम्बल किया जा सकता है. लीक हुई तस्वीर से पता चला है कि नई बजाज फाइटर या ब्रुजर में बॉक्सी बॉडी, गोल हेडलैंप, ब्रेस्ड हैंडलबार और एक लंबी सिंगल-पीस सीट होगी. सीएनजी किट सीट के ठीक नीचे लगाई जाएगी.

यह भी पढ़े:Creta की धज्जियां मचाने आ गयी Nissan Magnite की बढ़िया माइलेज वाली धांसू कार

इतनी हो सकती है Bajaj Fighter CNG की कीमत

बजाज की इस बाइक का कोई सीधा मुकाबला तो नहीं होगा, लेकिन ये बाइक TVS Radeon, Hero Splendor Plus और Honda Shine 100 जैसी बाइक्स के सेगमेंट में जरूर होगी. बजाज की पहली सीएनजी बाइक की कीमत 80,000 रुपये हो सकती है. बजाज कैपिटल लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने पुष्टि की है कि नई बजाज सीएनजी बाइक में नई टेक्नोलॉजी होगी और यह मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर्स जितनी सस्ती नहीं होगी. आने वाली बजाज सीएनजी बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी निकट भविष्य में सामने आने वाली है.

You Might Also Like

Leave a comment