जापान का सबसे महंगा ये फल, मिलता है कई सालों में एक बार, जाने इस फल की खासियत के बारे में

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us

जापान का सबसे महंगा ये फल, मिलता है कई सालों में एक बार, जाने इस फल की खासियत के बारे में युबारी मेलन एक ऐसा फल है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इसकी कई फायदे हैं और इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा होती है. दरअसल, ये फल सिर्फ जापान में ही पाया जाता है. वहां भी ये खासतौर से युबारी शहर में उगाया जाता है, इसीलिए इसका नाम युबारी मेलन पड़ा.

Bolero के थार वाले लुक ने मचा दी खलबली हाई टेक फीचर्स और कंटाप माइलेज के साथ हुई पेश

युबारी मेलन के फायदे (Yubari Melon ke Fayde)

  • रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है (Rog Pratirodhak क्षमता badhata hai): ये फल हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मदद करता है.
  • सूजन कम करता है (Soojan Kam karta hai): अगर शरीर में किसी तरह की सूजन हो जाए तो ये फल उसको कम करने में भी कारगर है.
  • त्वचा के लिए फायदेमंद (Twacha ke liye Faydemand): युबारी मेलन त्वचा के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स (Antioxidants) त्वचा से जुड़ी समस्याओं को कम करने में मदद करते हैं.
  • कैंसर का खतरा कम करता है (Cancer ka Khatra Kam karta hai): माना जाता है कि युबारी मेलन में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स कैंसर के खतरे को भी कम करने में मददगार होते हैं.

युबारी मेलन की खेती (Yubari Melon ki Kheti)

जैसा कि हमने बताया, युबारी मेलन की खेती काफी नाजुक होती है. इसकी खेती के लिए कई सावधानियां बरतनी पड़ती हैं. आइए जानते हैं इसकी खेती कैसे की जाती है:

  • सबसे पहले बीजों को तैयार किया जाता है.
  • फिर इन बीजों को नर्सरी में लगाया जाता है.
  • जब पौधे थोड़े बड़े हो जाते हैं तो उन्हें खेत में लगा दिया जाता है.
  • युबारी मेलन को पकने में करीब 4 से 5 साल लग जाते हैं.

मुनाफे का धंधा

अगर आप सोच रहे हैं कि क्या भारत में युबारी मेलन की खेती करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है, तो जवाब है – नहीं. इसकी वजह ये है कि युबारी मेलन की खेती का वातावरण भारत में मौजूद नहीं है.

Creta की खटिया खड़ी कर देंगी Honda की कातिलाना कार तगड़े फीचर्स के साथ लुक झमाझम

लेकिन, ये जरूर है कि अगर आप जापान में इसकी खेती कर पाते हैं तो अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. वहां इसकी कीमत काफी ज्यादा होती है.

You Might Also Like

Leave a comment