क्या आप एक ऐसे पेड़ की खेती करना चाहते हैं, जिसकी जड़ से लेकर पत्ती तक सब बिक जाता है? जी हां, गुग्गल का पेड़ एक ऐसा ही पेड़ है जिसकी व्यावसायिक खेती करके अच्छी कमाई की जा सकती है. आयुर्वेदिक दवाओं में इसके हर हिस्से का इस्तेमाल किया जाता है.
यह भी पढ़िए :- यह खेती कर आप एक झटके मे बन जाओगे लाखों के मालिक देखे कोनसी है ये खेती
गुग्गल के फायदे (Benefits of Guggal)
गुग्गल के पेड़ की छाल और पत्तियां सूजन और दर्द की समस्या को दूर करने में इस्तेमाल होती हैं. इसकी जड़ों का भी औषधीय महत्व है.
गुग्गल की खेती कैसे करें (How to cultivate Guggal)
अगर आप गुग्गल की खेती करने की सोच रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है. सबसे पहले ध्यान देने वाली बात ये है कि गुग्गल को अच्छी धूप की जरूरत होती है. पौधे को दिन में लगभग 4-5 घंटे सीधी धूप मिलनी चाहिए.
गुग्गल की खेती कलम लगाने की विधि से भी की जा सकती है. इसके लिए सबसे पहले पेड़ की एक टहनी को काट लें. फिर इसकी सभी पत्तियों को हटा दें और नीचे के हिस्से से कोन के आकार में कटाई करें.
गुग्गल को पानी की जरूरत (Guggal’s water requirement)
गुग्गल के पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है. जब पौधा छोटा होता है तो उसे 3 से 5 दिनों में कम से कम एक बार पानी देना चाहिए. बड़े पेड़ों को तो और भी कम पानी की जरूरी होती है.
यह भी पढ़िए :- 500 रूपये किलो बिकेंगा यह आलू किसान भाई होंगे अब जल्द मालामाल
अगर आप जल्दी अमीर बनने का सपना देख रहे हैं तो गुग्गल की खेती एक अच्छा विकल्प हो सकती है. इसकी जड़, छाल और पत्तियों का इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण में किया जाता है, इसलिए इसकी मांग हमेशा बनी रहती है.