Pandhurna: बीएमओ के आकस्मिक निरीक्षण में डॉक्टर के अलावा 7 स्वास्थ्य कर्मचारी ड्यूटी से मिले गायब,होगी बड़ी कार्यवाही

By Yashna Kumari

Published On:

Pandhurna: बीएमओ के आकस्मिक निरीक्षण में डॉक्टर के अलावा 7 स्वास्थ्य कर्मचारी ड्यूटी से मिले गायब,होगी बड़ी कार्यवाही

Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- आए दिन स्वास्थ्य महकमे पर उठ रही उगली पर विकास खंड चिकित्सा अधिकारी दिपेन्द्र सलामे ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विकासखंड के ग्राम बडचिचोली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के अलावा 7 स्वास्थ्य कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिले। ड्यूटी पर केवल सफाई कर्मचारी ही मिला जिसका नाम डेमू करोसे है।

यह भी पढ़िए :- Ola को झट से गायब कर देगा Ather का इलेक्ट्रिक स्कूटर 157km की धाकड़ रेंज और झिलमिलाते फीचर्स देखे कीमत

ड्यूटी अवधि में गायब रहनेवालों में डॉ. रश्मी भगत,नर्स बबीता रंगीरे, नर्स भारती, फार्मासिस्ट सुरेंद्र भालेकर, एएनएम अहिल्या कुमरे, मेडिसीनादाता गुनेन्द्र धुर्वे, एमपीडब्ल्यू रमेश कोल्हे एवं सीएचओ कमलेश चंदूरे नामक कर्मचारी शामिल है। बीएमओ डॉ. दिपेन्द्र सलामे ने बताया की स्वास्थ्य महकमे में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी यो की शिकायत मिल रही है।

यह भी पढ़िए :- Pandhurna: निर्माण होते ही चंद दिनों में उखड़ने लगी सड़क वार्ड वासी परेशान पार्षद ने लगाई कलेक्टर से गुहार

ग्रामीण अंचलों में डॉक्टर एवं कर्मचारियों समय पर नहीं पहुंच रहे है।बिना पूर्व सूचना के ग्राम बडचिचोली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग पूरा स्टाफ ड्यूटी से गायब मिला है जिनकी उपस्थिति रजिस्टर में अनुपस्थिति लगाई है। साथ ही अग्रिम कार्यवाही करने के
बड़े संकेत दिए है।

You Might Also Like

Leave a comment