Chhapara/संवाददाता बीरेंद्र सिंह ठाकुर:- जल गंगा संवर्धन अभियान (विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून से 16 जून 2024 तक शासन की मंशानुसार जल श्रोतों के पुनर्जीवन के कार्यों का क्रियानवयन ग्राम पंचायत चमारी खुर्द में जल संरक्षण के कार्यों के साथ स्वच्छता और सघन पौधा रोपण के कार्यों में ग्राम के आम जनों की सक्रिय सहभागिता रही।
यह भी पढ़िए :- Ashoknagar news: नगर परिषद द्वारा नगर में निरंतर चलाया जा रहा है वसूली अभियान काटे जा रहे नल कनेक्शन।
सैकड़ों ग्राम वासियों एवं पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने कुआ, तालाब और नाली सार्वजनिक परिसर के आसपास के कचरा गंदगी की सफाई में वढ़चढ़ कर हिस्सा लिया सरपंच और सचिब ने बताया कि अभियान के अंतर्गत आसपास के जल सवंधर्न के संरक्षण और एच्छता के साथ इन स्थानों में जनभागीदारी से पौधे लगाये जायेगे, साथ ही जल संरक्षण के लिये रिचार्ज पिट बनाये जा रहे है,। ग्राम पंचायत के कर्मचारी और ग्रामीणजन के साथ मिल जुलकर कार्य किया गया।