भारतीय बाजार में इन दिनों SUV की धूम मची हुई है और आए दिन दमदार गाड़ियां इस सेगमेंट में धावा कर रही हैं. इसी कड़ी में एक और खुशखबरी सामने आ रही है. जल्द ही भारतीय बाजार में नई जनरेशन Renault Duster SUV भी धमाल मचाने वाली है. ये नई SUV अपने दमदार लुक, पावरफुल इंजन और आधुनिक फीचर्स के साथ ग्राहकों को लुभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. तो चलिए डालते हैं इसकी कुछ खासियतों पर एक नजर:
यह भी पढ़िए :- हजारो रूपये के धमाकेदार डिस्काउंट पर Maruti Suzuki की प्रीमियम कार लाजवाब सेगमेंट मात्र इतनी सी कीमत में
Renault Duster नई डिजाइन और दमदार स्टाइल
नई जनरेशन Renault Duster के लुक की बात करें तो इसमें आपको काफी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. खासतौर पर गाड़ी के अगले हिस्से को पूरी तरह से बदल दिया गया है. नई SUV की लंबाई 4343mm और व्हीलबेस 2657mm होने वाली है. गाड़ी के फ्रंट में एक बड़ी ग्रिल और बीच में Renault का लोगो देखने को मिलेगा.
Renault Duster शानदार इंटीरियर फीचर्स
अगर नई जनरेशन Renault Duster के इंटीरियर की बात करें तो आपको इसमें 7-इंच का वर्चुअल डैशबोर्ड और साथ ही 10.1-इंच का टचस्क्रीन मल्टीमीडिया सिस्टम मिलेगा, जो कि फ्रंट पैनल के ऊपर आता है. ये टैबलेट और सेंटर कंसोल ड्राइवर को गाड़ी चलाने का एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं.
Renault Duster तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध
नई जनरेशन Renault Duster आपको तीन इंजन विकल्पों में मिलेगी. पहला इंजन विकल्प है तीन-सिलेंडर वाला 1.0 TCe इंजन जो कि 100 hp पावर जनरेट करेगा. दूसरा इंजन विकल्प है 1.2 TCe गैसोलीन टर्बो 3 सिलेंडर इंजन वाला माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन जो कि 130 HP पावर जनरेट करेगा. वहीं तीसरा इंजन विकल्प है E-Tech हाइब्रिड वेरिएंट, जो कि चार-सिलेंडर 1.6 इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होकर 140 hp पावर देगा.
यह भी पढ़िए :- धरती पर उगने वाली शाही लाल भाजी शरीर में भर्ती है पोषक तत्वों का खजाना आसानी से मिल जायेगी आपके बाजार में जाने फायदे
कीमत हो सकती है इतनी
नई जनरेशन Renault Duster को भारतीय बाजार में 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. यह कंपनी की उस लाइनअप में तीसरा मॉडल होगा जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इसकी कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.