Chamari/संवाददाता वीरेंद्र ठाकुर:- गुरुवार को हुई चमारी क्षेत्र में भारी बारिश एवं तूफान से हुआ भारी नुकसान से यहां का जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई सड़कें बदहाल हो गई है, वहीं गांवों में खेतो में गिरे पेड़।
यह भी पढ़िए :- कम बजट में Honda की दमदार बाइक बेहतरीन माइलेज और स्पोर्ट बाइक का मजा मिलेगा कॉम्बो देखे फीचर्स
गुरुवार की शाम करीब 4 बजे मूसलाधार बारिश शुरू हुई थी। करीब डेढ़ घंटे तक मूसलाधार बारिश एवम तूफान फिर रुक-रुक कर भरी बारिश होती रही, कहीं बिजली के तार टूटे बिजली के ट्रांसमीटर टूटे मूसलाधार बारिश के चलते गांव की कई सड़कों का बुरा हाल हो गया है।
यह भी पढ़िए :- 330km की धाकड़ रेंज से इलेक्ट्रिक बाजार में माट्या लाएगी MG की सुपरबम कार नॉटी लुक और स्मार्ट फीचर्स देखे कीमत
बिजली के तार टूटने से बिजली भी प्रभावित हुई जिससे ग्रामीण बिजली की पूर्ति नहीं हो पाए जगह-जगह गड्ढों में पानी भरा हुआ है। अब किसान खरीफ की फसल की बोनी की तैयारी में जुट जाएंगे इस बारिश एवं तूफान से किसी घर की छत उड़ गई किसी के पेड़ गिर गया इस बारिश तूफान से भारी नुकसान हुए ।