Honda के फट्टे फाड़ देगी Hero की लैला Sports edition में देखते ही पहली नजर में बन जाओगे दीवाने

By Yashna Kumari

Published On:

Honda के फट्टे फाड़ देगी Hero की लैला Sports edition में देखते ही पहली नजर में बन जाओगे दीवाने

हीरो स्प्लेंडर प्लस स्पोर्ट्स एडिशन एक ऐसी बाइक है जिसे हर कोई पसंद करता है। अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। आइए आपको इस बाइक के बारे में विस्तार से बताते हैं।

यह भी पढ़िए :- 75 की उम्र में 25 की ताकत देती है ये सब्जी बुड्ढे को भगाती है 100 की स्पीड जाने फायदे और नाम

Hero Splendor Sports edition फीचर्स

हीरो स्प्लेंडर प्लस स्पोर्ट्स एडिशन में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियल टाइम माइलेज रीडआउट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। कंपनी ने हालांकि इंजन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि आपको स्टैंडर्ड मॉडल से बेहतर इंजन मिलेगा।

Hero Splendor Sports edition इंजन

हीरो स्प्लेंडर प्लस स्पोर्ट्स एडिशन में 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजેक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000 rpm पर 7.9 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक में 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और i3S आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम भी दिया गया है। इसके साथ ही टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलता है।

यह भी पढ़िए :- दमदार माइलेज और सनरूफ के साथ मार्केट में गर्दा उड़ा रही Maruti की वंडरफुल कार ब्रांडेड फीचर्स में कीमत भी इतनी सी

Hero Splendor Sports edition कीमत और रंग विकल्प

हीरो स्प्लेंडर प्लस स्पोर्ट्स एडिशन को 6 नए रंगों में पेश किया गया है। इसमें आपको सिल्वर नेक्सस ब्लू, ब्लैक विद पर्पल, ब्लैक विद स्पोर्ट्स रेड, हैवी ग्रे विद ग्रीन, मैट शील्ड गोल्ड और ब्लैक विद सिल्वर कलर का विकल्प मिलता है। इस बाइक की शोरूम कीमत 70,658 रुपये से 72,978 रुपये के बीच रखी गई है।

Leave a comment