Panna/संवाददाता नूरुद्दीन काजी:- पन्ना जिले की अमानगंज थाना क्षेत्र की घटना । तमगढ़ ग्राम के कुढ़ मार्ग पर चलती कर में लगी आग धू धू कर जली कार कार में सवार व्यक्तियों ने कूदकर बचाई जान भीषण गर्मी के कारण सॉर्ट सर्किट से लगी आग।
यह भी पढ़िए :- Harda: अखिल भारतीय दिगम्बर जैन महिला परिषद के तत्वाधान में विश्व रक्तदान दिवस पर जैन समाज ने किया रक्तदान
पन्ना मे तपती तेज धूप के कारण आम जनमानस का हाल बे हाल है । तपती धूप के कारण ही वाहन भी धू धू कर जल रहे ।ऐसा ही एक मामला पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जसवंतपुरा ग्राम पंचायत की तमगढ ग्राम के कुछ आगे कुडन मार्ग पर आज एक चलती कर में आग लगने का मामला सामने आया है शॉर्ट सर्किट और तेज गर्मी से चलती चार पहिया कार में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया
जैसे ही आग लगी कार में सवार लोगों ने अपनी जान बचाई और कुछ ही मिनट में कार जलकर खाक हो गई बताया जाता है यह कर जिला पंचायत सदस्य मुन्ना राजा तमगढ़ के छोटे भाई छोटे राजा उर्फ नीरज बुंदेला की है जो तमगढ़ से कूड़न ग्राम जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई। हालांकि घटना में किसी के भी हताहत होने की जानकारी फिलहाल नही है लेकिन घटना में कार बुरी तरह जलकर खाक हो गई।