Dewas: प्रशासन ने ग्राम शंकरगढ़ में स्थित राम मंदिर की जमीन से अवैध कब्जे को हटाया

By Yashna Kumari

Published On:

Follow Us
Dewas: प्रशासन ने ग्राम शंकरगढ़ में स्थित राम मंदिर की जमीन से अवैध कब्जे को हटाया

Dewas/संवाददाता राम मीणा:- प्रशासन ने ग्राम शंकरगढ़ में स्थित राम मंदिर की जमीन को न्यायालय द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश के आदेश पश्चात ग्राम शंकरगढ़ स्थित भूमि कुल सर्वे नंबर 13 कुल रक़बा 4.439 लगभग 18 बीघा ज़मीन भूमिस्वामी राम मंदिर (मूर्ति) से इज़हार अली पिता शब्बीर खाँ से अवैध आधिपत्य हटाकर प्रशासन के द्वारा लिया गया ! उल्लेखनीय है कि उक्त भूमि की बाज़ार क़ीमत लगभग 3.5 करोड़ है।

यह भी पढ़िए :- Tata का सिंहासन ध्वस्त कर देगी Mahindra की लग्जरी कार प्रीमियम फीचर्स और धांसू सेगमेंट

संपूर्ण कार्यवाही तहसीलदार सपना शर्मा , राजस्व निरीक्षक लखन पुरबिया , हल्का पटवारी आरती वर्मा , अजय दायमा एवं अन्य पटवारी , सभी कोटवार तहसील देवास , पुलिस बल थाना औद्योगिक क्षेत्र की उपस्थिति में की गई। तहसीलदार सपना शर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पालन में उक्त भूमि से अवैध आधिपत्य को हटाने की कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के पहले विधिवत सुनवाई का अवसर दिया गया था। उसके बाद अवैध आधिपत्य को हटाया गया। इस दौरान टीम के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा। 

You Might Also Like

Leave a comment