Agar Malwa: जिले में जनसहयोग से व्यापक स्तर पर जल स्रोतों के गहरीकरण एवं मरम्मत के कार्य किये जा रहे

By Yashna Kumari

Published On:

Follow Us
Agar Malwa: जिले में जनसहयोग से व्यापक स्तर पर जल स्रोतों के गहरीकरण एवं मरम्मत के कार्य किये जा रहे

Agar Malwa/संवाददाता संजय चौहान :- जल गंगा संवर्धन अभियान प्रदेश शासन की मंशानुसार आगर-मालवा, जिले में विश्व पर्यावरण दिवस से गंगा दशहरा 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान संचालित हो रहा है। अभियान“ के अन्तर्गत जल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु व्यापक स्तर पर जनसहयोग से कार्य किये जा रहे है।

यह भी पढ़िए:- Dewas: प्रशासन ने ग्राम शंकरगढ़ में स्थित राम मंदिर की जमीन से अवैध कब्जे को हटाया

जिले की सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में नदी, नालों और जल संरचनाओं, तालाब, झील, कुंआ, बावड़ी आदि के संरक्षण, पुनर्जीवन के लिए गहरीकरण, मरम्मत एवं साफ-सफाई की जा रही है। साथ ही बारिश के पानी से जल स्रोतों को रिचार्ज करने एवं भूमिगत जल स्तर बढ़ाने के उदेदश्य से रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण करवाने हेतु जागरूक कर प्रेरित किया जा रहा है।

5 जून से रविवार 16 जून गंगा दशहरा तक जल गंगा संवर्धन अभियान संचालित हो रहा है। अभियान के अन्तर्गत जल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु व्यापक स्तर पर नगर परिषद सुसनेर सीएमओ ओपी नागर द्वारा अपने कर्मचारियों के साथ साथ जनसहयोग से भी अभियान के अंतगर्त कार्य किये जा रहे है। नगरीय क्षेत्र सुसनेर के विभिन्न स्थानों पर पंद्रह ही वार्डो में स्थित स्टॉप डेम, कुंआ, बावड़ी, नदी तालाब की मरम्मत, गहरीकरण एवं साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्यां में नगर के नागरीक सहभागिता कर श्रमदान कर रहे है।

शनिवार को भी नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा जगह-जगह जल स्रोतों का गहरीकरण किया गया। जिससे की जन स्रोतों की जल भराव क्षमता में वृद्धि हो सकें, वर्ष भर लोगों को जल उपलब्ध हो सकें। साथ ही सीएमओ श्री नागर द्वारा नगर के नागरिकों को बारिश के पानी से जल स्रोतों को रिचार्ज करने एवं भूमिगत जल स्तर बढ़ाने के उदेदश्य से रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण करवाने हेतु जागरूक कर प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़िए:- Rewa: शराब की अवैध बिक्री करने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही करने हेतू उप-मुख्यमंत्री ने पुलिस को दिए निर्देश

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर परिषद सुसनेर द्वारा चलाया गया सफाई अभियान
शनिवार 15 जून को भी अभियान के अंतर्गत सीएमओ ओपी नागर ने स्पॉट पर खड़े रहकर नगर परिषद सुसनेर के वार्ड क्रमांक 9 नरबदिया नाला के पास स्थित बावड़ी की जन सहयोग से सफाई का कार्य करवाया गया। तथा मेला ग्राउंड स्थित नीलकंठेश्वर मंदिर के पास कंठाल नदी पर स्थित घाट की सफाई एवं नदी के अंदर सफाई कार्य करवाया गया साथ ही सोमवार 17 जून को ईद का त्यौहार होने से नगर परिषद के वार्ड 2 में स्थित ईदगाह का सफाई कार्य करवाया गया। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओपी नागर, नगर परिषद के स्टोर शाखा प्रभारी अखलाक खान, इंजीनियर अरविंद सिंह बघेल उपयंत्री, राजस्व निरीक्षक रामेश्वर माली, हरीनारायण कलोसिया, एहसान खान मेट उपस्थित थे। संवादाता संजय चौहान सुसनेर आगर मालवा

You Might Also Like

Leave a comment