Lour News/संवाददाता मनोज सिंह रीवा:- पुलिस अधीक्षक मऊगंज वीरेन्द्र जैन के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक अनुराग पाण्डेय तथा एसडीओपी सुश्री अँकिता सुल्या के मार्गदर्शन में लौर थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर जो हमराह पुलिस स्टाफ के साथ कार्यवाई करते हुए हत्या के प्रयास का 2000 रूपये के निगरानी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़िए:- तूफानी अंदाज में भौकाल मचा रही Ford की रफ एंड टफ SUV चार्मिंग फीचर्स में सबके लगाएगी लोटे
लौर थाना प्रभारी जे एस ठाकुर ने प्रदेश तक न्यूज़ रीवा संवाददाता मनोज सिंह को जानकारी देते हुए बताया कि.. दिनाँक 18.07.2023 को फरियादी सोनू भुजवा /पिता रूद्रमणि भुजवा उम्र 25 वर्ष नि. ग्राम पुरवा 310 थाना मनगवाँ जिला रीवा को आरोपी संजय उर्फ संजू पटेल जोधपुर तिराहा के पास घर जाते समय रास्ता रोककर अपने साथी के साथ जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, घायल युवक कि रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी एवं अन्य साथियों के विरुद्ध अपराध कि धारा 294,341,307, 34 ता.हि. के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया, और विवेचना के दौरान आरोपियों की पता तलाश घटना दिनाँक से लगातार की जा रही थी, किन्तु नामजद आरोपी जो क्षेत्र से फरार चल रहा था,
यह भी पढ़िए:- Pandhurna: तेली समाज संघटन के अध्यक्ष बने भूषण केवटे
दिनाँक 15.06.24 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर मुख्य आरोपी संजय उर्फ संजू पटेल को इटहा में दबिश देकर घेराबंदी कर पकड़ लिया गया है, जिससे पूँछताँछ के उपरांत हत्या के प्रयास मे प्रयुक्त किया गया धारदार चाकू बरामद कर लिया गया है, आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया है,
उक्त कार्यवाई में- लौर थाना प्रभारी उप निरी. जगदीश सिंह ठाकुर, सउनि दिलराज सिंह, प्र.आर. सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक अखिल सिंह, अरुणेन्द्र सिंह, अजय मौर्य एवं शुभाँक सिंह शामिल रहे।