Pandhurna: कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान कुल 30 आवेदन को सुना और सबंधित विभाग प्रमुखों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश

By Yashna Kumari

Published On:

Pandhurna: कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान कुल 30 आवेदन को सुना और सबंधित विभाग प्रमुखों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश

Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना :- शासन की मंशा अनुरूप प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे जिला कलेक्टर अजयदेव शर्मा को प्रमुख उपस्थिति में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमे जिले के समस्त अधिकारी उपस्थित रहें। जनसुनवाई के दौरान कुल 30 आवेदन पत्र आवेदको से प्राप्त हुये।

यह भी पढ़िए:- Pandhurna: चार किसानों के खेत के कुँए और ट्युबवेल के पेटी के बाहर लगी तांबे की केबल को चुरा ले गए अज्ञात चोर

जिसमे मुख्य रूप से अनावेदकगण व्दारा प्रताडित किय जाने से दण्डित किये जाने, मकान की दिवार गिर जाने से आर्थिक सहायता प्रदान करने, आवागमन हेतु रास्ता प्रदान करने, भूमि का सीमाकंन हेतु पुलिस बल प्रदाय किये जाने मुख्य सड़क पर अतिक्रमण किये जाने से हटवाये जाने, निर्माणाधीन बिल्डिंग का कार्य पूर्ण करने, भूमि कर कब्जा दिलाये जाने, जान से मारने की धमकी, एंव समग्र से आई.डी मैपिंग, अतिवर्षा से मकान क्षति होने पर आर्थिक सहायता, पानी निकासी की व्यवस्था, गरीबी रेखा मे नाम जोडने बाबद, कपिल धारा की शेष राशि मिलने बाबद, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने के सबंध में, अनुकंपा नियुक्ति दिलाये जाने रूढीगत रास्ता खुला किये जाने एंव नक्शा दुरूस्त किये जाने सबंधी आवेदन पत्रो का कलेक्टर व्दारा सबंधित अधिकारी को तत्काल निराकरण एंव कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

आवेदक गजानन निवासी पिपला नारायणवार व्दारा पारित आदेश के आधार पर रूढीगत रास्ता खुला किये जाने का निवेदन किया गया। आवेदिका श्रीमति इंदूबाई व्दारा अनावेदक व्दारा भूमि पर अतिक्रमण कर जोत किये जाने सबंधी आवेदन पत्र पेश। गौरव कलंम्बे निवासी पांढुर्णा व्दारा नागपुर भोपाल रोड पर किये जा रहे अतिक्रमण को हटाये जाने सबंधी आवेदन पत्र पेश। तथा आवेदिका गीता व्दारा अपने पुत्र ट्रिकल की अनुकंपा नियुक्ति के सबंध मे निवेदन किया गया।

यह भी पढ़िए:- Pandhurna: प्रवेश उत्सव पर नव प्रवेशी कक्षा 6 वी के छात्रों को तिलक लगाकर तथा पुष्प वर्षा करके विद्यालय में किया स्वागत

इसी प्रकार आवेदिका भारती एंव अन्य के व्दारा संयुक्त रूप से आवेदन पत्र पेश करते हुये प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये हेतु निवेदन किया गया। तथा ग्राम जोबनी के नरेन्द्र ढोके व्दारा गरीबी रेखा की सूची में नाम जोडे जाने हेतु आवेदन पेश एंव आवेदक नामदेव व्दारा कपिल धारा अंतर्गत निर्मित कुआ की शेष राशि प्रदाय किये जाने हेतु निवेदन किया गया। ग्राम मोरडोगरी के निवासी पांडुरंग व्दारा पानी की व्यवस्था हेतु आवेदन पत्र पेश किया गया। ग्राम हिवरासेनाडवार निवासी भाउराव बंसोड व्दारा अतिवर्षा से मकान क्षति होने पर आर्थिक सहायता राशि दिलायी जाने हेतु निवेदन किया गया।

You Might Also Like

Leave a comment