Harda: फटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में पिड़ितों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करे अधिकारीगण-विधायक डॉ. दोगने

By Yashna Kumari

Published On:

Harda: फटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में पिड़ितों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करे अधिकारीगण-विधायक डॉ. दोगने

Harda/संवाददाता मदन गौर :- विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहँुचकर हरदा फाटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट पिड़ितों की विभिन्न समस्याओं से हरदा कलेक्टर को अवगत कराया एवं तत्काल समस्याओं का निराकरण कराये जाने एवं अतिशीघ्र मुआवजा राशि दिलाने की मांग की गई।

यह भी पढ़िए:- Pandhurna: कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान कुल 30 आवेदन को सुना और सबंधित विभाग प्रमुखों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश

जिस पर हरदा कलेक्टर द्वारा ब्लास्ट पिड़ितों की मूलभूत समस्याओं का तत्काल निराकरण कराये जाने का आश्वासन दिया गया एवं मुआवजा राशि के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि फाटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट पिड़ितों को एन.जी.टी. से जो मुआवजा राशि मिलने वाली है उसके लिए हाईकोर्ट जबलपुर में जुलाई के पहले हफ्ते में पेशी है। हाईकोर्ट से निर्णय आने के उपरांत ही मुआवजा राशि वितरित करने की प्रक्रिया की जावेगी।

Leave a comment