Pandhurna: 22 जून को पांढुरना में डॉ. ममतानी दंपति द्वारा ’घर-घर में आयुर्वेद’ पहुंचाने आयुर्वेदिक रोग निदान शिविर का भव्य आयोजन

By Yashna Kumari

Published On:

Pandhurna: 22 जून को पांढुरना में डॉ. ममतानी दंपति द्वारा ’घर-घर में आयुर्वेद’ पहुंचाने आयुर्वेदिक रोग निदान शिविर का भव्य आयोजन

Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना: 22 जून को शहर के सरगम थिएटर, में आरोग्यधाम हेल्थकेयर सोसायटी,के तत्वावधान में डॉ. ममतानी दंपति द्वारा ’घर-घर में आयुर्वेद’ पहुंचाने के उद्देश्य से विभनन स्थानों पर नियमित स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित निरंतर किए जा रहे है।244 वां भव्य आयुर्वेदिक रोग निदान शिविर पांढुरना जिले में दिनांक 22 जून 2024, शनिवार सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सरगम थिएटर, पुलिस स्टेशन के पीछे में आयोजित किया गया है।

यह भी पढ़िए:- Pandhurna: कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान कुल 30 आवेदन को सुना और सबंधित विभाग प्रमुखों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश

इन शारीरिक रोगों का होगा शिविर में उपचार

जीकुमार आरोग्यधाम के संचालक डॉ. जी. एम. ममतानी एवं डॉ. अंजू ममतानी ने बताया शारीरिक रोगों के निदान के लिए शिविर में संधिवात, लकवा, गठियावात, गाऊट, साइटिका, स्नायु पीड़ा, ऑस्टियोपोरोसिस, स्पांडिलाइटिस, स्लिपडिस्क, पी.आय.डी, फ्रोजन शोल्डर, मस्क्यूलर डिस्ट्रॉफी, पोलियो, एवैस्कुलर नेक्रोसिस (AVN) कंपवात, ऑस्टियो आर्थराइटिस, कमरदर्द, घुटने का दर्द, लिगामेंट इंज्युरी, डायबिटीज, हृदय रोग, हाइपरटेंशन, हाइपरकोलेस्ट्रोल, मिर्गी, माइग्रेन, साइनोसाइटिस, दमा, पुरानी सर्दी.खांसी, थायराइड विकार, वैरिकोज वेन्स, एसिडिटी, अल्सर, कब्ज, अल्सरेटिव कोलाइटिस, इरिटेबल बोवेल सिंड्रोम (I.B.S), एलर्जी, उदर विकार, किडनी व प्रोस्टेट विकार, बवासीर, पथरी, सोरिएसिस, सफेद दाग, चर्मरोग, एक्जिमा, मानसिक विकार-नींद न आना, डिप्रेशन, एन्ज़ाइटी, रक्तप्रदर, श्वेतप्रदर, कष्टार्तव, बांझपन (संतान न होना), स्त्रीरोग, सौंदर्य समस्याएं, मुंहासे, झाइयां, मोटापा, दुबलापन, बालों का झड़ना, असमय बाल सफेद होना, सेक्स समस्याएं, इत्यादि रोगों का निःशुल्क आयुर्वेदिक पंचकर्म चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा।
इस अवसर पर औषधि व पंचकर्म पर विशेष छूट दी जाएगी। साथ ही ब्लड शुगर आवश्यकतानुसार निःशुल्क किया जाएगा।

यह भी पढ़िए:- Pandhurna: चार किसानों के खेत के कुँए और ट्युबवेल के पेटी के बाहर लगी तांबे की केबल को चुरा ले गए अज्ञात चोर

इच्छुक भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इच्छुक व्यक्ति दिनांक. 22 जून 2024 सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शिविर स्थल पर अपना पंजीकरण करें। इसके पहले जीकुमार आरोग्यधाम (नागपुर) में फोन नं. 0712- 3590400, 2646600, 2646600, 9373397258 पर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

You Might Also Like

Leave a comment