Harda: मूंग फसल की खरीदी शासकीय वेयर हाउस में एवम फसल तुलाई प्लेट कांटे द्वारा की जावे – विधायक डॉ. दोगने

By Yashna Kumari

Published On:

Follow Us
Harda: मूंग फसल की खरीदी शासकीय वेयर हाउस में एवम फसल तुलाई प्लेट कांटे द्वारा की जावे - विधायक डॉ. दोगने

Harda/संवाददाता मदन गौर हरदा :- विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा हरदा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर किसानों की मूंग फसल की खरीदी जिले के खाली पड़े शासकीय वेयर हाउस में प्राथमिकता से किए जाने व फसल तुलाई प्लेट कांटे द्वारा कराए जाने की मांग की गई है।

यह भी पढ़िए:- Susner: विधायक भैरू सिंह परिहार एवं एसडीएम मिलिंद ढोके ने सिविल अस्पताल रोगी कल्याण समिति की बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश

हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा कलेक्टर को प्रेषित किए गए पत्र में लेख किया गया है कि मूंग फसल की खरीदी शासन द्वारा जिले के प्रायवेट वेयर हाऊसों को प्राथमिकता देकर की जा रही है। जबकि ग्राम खेड़ा में शासकीय वेयर हाऊस खाली पडें हुए है। जो कि अनुचित है साथ ही किसानों की फसल की तुलाई प्लेट कांटे द्वारा नही कराई जा रही है, जिसके कारण तुलाई में अत्याधिक समय लगेगा और बारिश के मौसम में किसानों को परेशान होना पडेगा।

यह भी पढ़िए:- Harda: संजय जैन हरदा कलेक्टर कार्यालय के विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

अतः सर्वप्रथम शासकीय वेयर हाऊसों को प्राथमिकता देते हुए किसानों की मूंग फसल खरीदी के लिए खाली पडे़ शासकीय वेयर हाऊसों का उपयोग किया जावे साथ ही हरदा जिले में फसल की तुलाई प्लेट कांटे से कराई जावे। जिससे की तुलाई में कम समय लगेगा और कार्य को गति मिलेगी।

You Might Also Like

Leave a comment