दुनिया का सबसे महंगा फल जिसे खरीदने के लेना पड़ेगा बैंक से लोन फायदे देख उतावले हो हो रहे लोग

By Ankush Barskar

Published On:

दुनिया का सबसे महंगा फल जिसे खरीदने के लेना पड़ेगा बैंक से लोन फायदे देख उतावले हो हो रहे लोग

दुनिया भर में कई तरह के फल पाए जाते हैं, जिनमें से एक है अंगूर. इसकी भी कई किस्में हैं, लेकिन एक ऐसी किस्म है जिसे लाखों रुपये में बेचा जाता है. जी हां, उसका नाम है रुबी रोमन. इसकी कीमत की बात करें तो एक गुच्छा 9 लाख रुपये तक का मिल सकता है, वो भी बेहद स्वादिष्ट होता है. आइए अब जानते हैं इसकी खेती के बारे में.

यह भी पढ़िए:- Onion Price: इस पूर्वानुमान ने खींची चिंता की लकीरे! प्याज के दामों को लेकर छिड़ने लगे कयास जाने उछाल का कहा क्या हाल

रुबी रोमन अंगूर की खेती

अगर आप खेती करके अमीर बनना चाहते हैं, तो रुबी रोमन अंगूर की खेती आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. क्योंकि इसके सिर्फ दो गुच्छों से आप एक बंगला खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि रुबी रोमन अंगूर बहुत ही दुर्लभ और महंगी किस्म का अंगूर है. इसकी खेती जापान में होती है. ये अंगूर सबसे पहले साल 2008 में बिका था और इसे विकसित करने में करीब 14 साल लग गए थे. यानी ये वाकई एक खास किस्म का अंगूर है. आइए अब जानते हैं इसके इतना महंगा होने का कारण.

यह भी पढ़िए:- किसानो को लाखो में खिलाने वाली ये छगली कहलाती है “दूध की रानी” गाय के दूध से होता है दुगुना गाढ़ा जाने डिटेल

रुबी रोमन अंगूर इतना महंगा क्यों है?

रुबी रोमन अंगूर दुनिया का सबसे महंगा अंगूर है. ये जापान में पाया जाता है. इसके महंगे होने के कई कारण हैं. ये अंगूर देखने में बेहद खूबसूरत, खाने में बहुत मीठा और आम अंगूरों से चार गुना ज्यादा बड़ा होता है. इसका रंग भी बेहद सुंदर होता है. इसकी खेती के लिए खास तरह की रोशनी और तापमान की जरूरत होती है, जिसे नाप-तौल कर पूरा किया जाता है. इसी वजह से इसकी खेती बहुत कम मात्रा में की जाती है क्योंकि इसकी देखभाल में काफी मेहनत लगती है.

Leave a comment