क्या गाय पालना वाकई में मुनाफे का सौदा है? जी हां! आज हम आपको एक ऐसी गाय की नस्ल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे एक पशुपालक हर महीने 3 लाख रुपये तक की कमाई कर रहा है. गीर गाय की खासियत ये है कि ये सिर्फ दूध ही नहीं देती बल्कि गोमूत्र बेचकर भी अच्छी कमाई करवाती है.
यह भी पढ़िए :- घंटो का काम मिनटों में कर देगी ये आधुनिक मशीन बिना मजदूरों के फ़ैल जाएगी पलक झपकते गोबर खाद
दूध में है भरपूर मात्रा में पोषक तत्व: गीर गाय एक दिन में 12 से 14 लीटर तक दूध देती है. इसकी खास बात ये है कि ये दूध सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, इसलिए इसकी कीमत बाकी दूध के मुकाबले ज्यादा (70 से 80 रुपये लीटर) मिलती है.
गोमूत्र भी है कमाई का जरिया: गीर गाय के गोमूत्र में औषधीय गुण पाए जाते हैं. इसमें फॉस्फोरस, कैल्शियम, क्लोराइड और अमोनिया जैसे मिनरल्स होते हैं, जिनका इस्तेमाल कई तरह की आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने में किया जाता है. यही वजह है कि गोमूत्र बेचकर भी अच्छी कमाई हो जाती है.
गोबर भी है खास: गीर गाय के गोबर से खाद बनाया जाता है, जो नाइट्रोजन से भरपूर होता है. इसकी वजह से फसलों को काफी फायदा मिलता है और किसानों को अच्छी पैदावार मिलती है.
यह भी पढ़िए :- Alto की अकड़ तोड़कर रख देगी Hyundai की बिल्लो कड़क फीचर्स के साथ लग्जरी लुक देख कीमत
तो कुल मिलाकर देखा जाए, तो गीर गाय वाकई में कुबेर का खजाना मानी जा सकती है. ये न सिर्फ दूध देती है बल्कि गोमूत्र और गोबर से भी अच्छी कमाई करवाती है.