घंटो का काम मिनटों में कर देगी ये आधुनिक मशीन बिना मजदूरों के फ़ैल जाएगी पलक झपकते गोबर खाद

By Ankush Barskar

Published On:

घंटो का काम मिनटों में कर देगी ये आधुनिक मशीन बिना मजदूरों के फ़ैल जाएगी पलक झपकते गोबर खाद

खेत में गोबर की खाद डालना लगभग सभी किसान करते हैं. लेकिन खाद को खेत में समान रूप से फैलाना सबसे बड़ी चुनौती होती है. जब ट्रॉली भरकर खेत में खाद डाली जाती है, तो इसके लिए मजदूरों को लगाना पड़ता है, फिर भी खाद खेत में समान रूप से नहीं फैल पाती. किसानों की इसी समस्या का समाधान है कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन. किसान-टेक सीरीज के आज के इस लेख में हम आपको इस कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन के बारे में विस्तार से बताएंगे. साथ ही इसकी कीमत और सब्सिडी के बारे में भी जानेंगे.

यह भी पढ़िए :- Alto की अकड़ तोड़कर रख देगी Hyundai की बिल्लो कड़क फीचर्स के साथ लग्जरी लुक देख कीमत

कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन क्या है?

यह असल में एक ट्रैक्टर इम्प्लीमेंट (Tractor Implement) है, जिसे ट्रैक्टर के पीछे जोड़ा जाता है. ये मशीन खेत में खाद को बराबर अनुपात में फैलाती रहती है, जिससे खाद की बर्बादी नहीं होती और किसान की मेहनत भी बचती है. कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन कई तरह की होती हैं, जिनमें से एक है पंखी वाली कम्पोस्ट स्प्रेडर (Fan Compost Spreader). ये सीधे अपने बड़े पंखों से गोबर या खाद के ढेर को फैलाती है. वहीं, दूसरी तरह की मशीन में खुद एक छोटा टैंक (Tanker) होता है. इस टैंक में खाद भरकर ट्रैक्टर के पीछे जुड़ी ये मशीन खेत में खाद को फैलाती है.

तीसरी तरह की कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन ट्रॉली वाली होती है. इस मशीन का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर खाद फैलाने के लिए किया जाता है. इस तरह की कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन को बड़ी ट्रॉली के पीछे लगाया जाता है जो सीधे ट्रॉली में भरी खाद को अपने पंखों से खेत में फैलाती है. हालांकि, सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन टैंक वाली ही होती है.

कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन के फायदे

इस खाद फैलाने वाली मशीन के कई फायदे हैं. इस मशीन से न सिर्फ गोबर की खाद बल्कि रसायनिक खाद (Chemical Fertilizer) को भी खेत में फैलाया जा सकता है.

ये मशीन ट्रैक्टर से जोड़कर चलती है, इसलिए कुछ ही मिनटों में एक बीघा खेत में खाद को अच्छी तरह से फैलाया जा सकता है.

यह भी पढ़िए :- संसार का सबसे डरावना भूतिया फल खाने के लिए तरसते है लोग जवानी को रखता है जेब में जाने इसके फायदे

खेत में किसान जितनी मोटी या पतली परत में खाद फैलाना चाहते हैं, उसे भी नियंत्रित किया जा सकता है. इसके लिए इस मशीन में हाइड्रोलिक मोटर (Hydraulic Motor) से जुड़ा जॉयस्टिक (Joystick) होता है, जो इसके संचालन को नियंत्रित करता है.

यही नहीं, खेत में फैलाई जा रही खाद की परत की मोटाई और मशीन की गति को ट्रैक्टर की गति के साथ सम调ित (Sync) किया जा सकता है.

साथ ही, खाद फैलाने वाली परत की चौड़ाई को भी समायोजित (Adjust) किया जा सकता है या अलग-अलग हिस्सों में बांटा जा सकता है. कुछ कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीनों की खाद लोडिंग क्षमता 750 से 900 किलो तक होती है.

ट्रैक्टर से चलने वाली कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन का रख-रखाव भी बहुत कम और आसान होता है. ये ऐसी मशीन है जिसका इस्तेमाल खेतों में ही नहीं बल्कि खुले खेतों से लेकर ग्रीनहाउस तक खाद फैलाने के लिए किया जाता है.

छोटे और सीमांत किसानों के लिए ये मशीन बहुत कारगर है जो ऐसे छोटे कामों के लिए मजदूर नहीं लगा सकते.

मशीन की कीमत और सब्सिडी

टैंकर कंपोस्ट स्प्रेडर की सब्सिडी के साथ किफायती खरीद

टैंकर कंपोस्ट स्प्रेडर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 45 से 50 हजार रुपये के आसपास होती है. लेकिन अच्छी बात यह है कि सरकार की तरफ से इस पर सब्सिडी भी मिलती है. सब्सिडी का लाभ लेकर किसान कम दाम में कंपोस्ट स्प्रेडर खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़िए :- धरती के बाहुबली फल का सेवन बना देगा हद से ज्यादा खूबसूरत 75 की उम्र में लोग बोलेगे 30 के लगते हो जाने नाम

सरकार से मिलने वाली सब्सिडी

  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अति पिछड़ा वर्ग के किसानों को कंपोस्ट स्प्रेडर मशीन खरीदने पर 60 प्रतिशत या अधिकतम 63,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है.
  • वहीं सामान्य किसानों को इस मशीन पर 50 प्रतिशत या अधिकतम 50,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी.

यह सब्सिडी 40 HP से ऊपर के कंपोस्ट स्प्रेडर मशीन पर ही दी जाएगी.इस सब्सिडी का फायदा उठाकर किसान कम लागत में टैंकर कंपोस्ट स्प्रेडर खरीद सकते हैं. इससे खेतों में खाद का समान वितरण आसानी से किया जा सकता है, जो मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने में मदद करता है.

Leave a comment