दबंग नेताओ की पहली पसंद Mahindra Scorpio अपने किलर लुक से मार्केट में मचाएगी तबाही, ब्रांडेड फीचर्स के साथ जाने कीमत

By Ankush Barskar

Published On:

Follow Us
दबंग नेताओ की पहली पसंद Mahindra Scorpio अपने किलर लुक से मार्केट में मचाएगी तबाही, ब्रांडेड फीचर्स के साथ जाने कीमत

महिंद्रा की दमदार गाड़ियों स्कॉर्पियो और थार का जलवा बरकरार है. स्कॉर्पियो के एक के बाद एक वेरिएंट धूम मचा रहे हैं. भारत में स्कॉर्पियो का क्रेज कभी कम नहीं होने वाला है. महिंद्रा थार ने भी भारत में खूब धमाल मचाया है. महिंद्रा अब अपनी थार को 5 दरवाजों के साथ पेश कर रही है. कंपनी 5 दरवाजों वाले वेरिएंट की डिमांड को देखते हुए ट्रायल भी कर रही है. स्कॉर्पियो में S11 वेरिएंट काफी सुर्खियों में है.

कुछ महीनों पहले तक महिंद्रा कंपनी ने महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में 5 वेरिएंट पेश किए थे. जिसके बाद इसकी कुल 30 वैरिएंट हो गई है. नए वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल इंजन लगाए गए हैं. जानकारों का मानना है कि कंपनी इस दमदार गाड़ी के बेस मॉडल के साथ ग्राहकों को बेहतर डील देना चाहती है. आइए अब आपको न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के नए मॉडल के बारे में विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़े – मिडिल क्लास लोगो के बजट में आ रही बजाज की लक्ज़री कार, सुपर प्रीमियम फीचर्स से लेकर इंजन तक सब कुछ है कड़क

Mahindra Scorpio-N  के दनदनाते फीचर्स

न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की खास विशेषताएं न्यू महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के Z2 MT E 7s वेरिएंट में डुअल बैरल हेडलैंप्स, LED टर्न इंडिकेटर्स और स्टैक्ड LED टेल लैंप्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें R17 स्टील अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं. इसके इंटीरियर में आपको टिल्ट फंक्शन, इंजन स्टार्ट/स्टॉप और दूसरी रो की AC वेंट की सुविधा मिलती है. इसके अलावा पावर स्टीयरिंग के साथ पावर विंडो भी दी गई है. आप इस कार को 5 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के Z4 MT वेरिएंट की बात करें तो इसमें आपको दूसरी रो की AC मॉड्यूल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स और एक्टिव कार्बन फिल्टर की सुविधा मिलती है. इसके अलावा दूसरी रो में क्रूज कंट्रोल और USB-C पोर्ट दिया गया है. इसमें आपको रियर वाइपर और वॉशर की सुविधा भी मिलती है.

Mahindra Scorpio-N का शक्तिशाली इंजन

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का इंजन कंपनी ने इस कार में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है. यह इंजन 198 bhp और 380 Nm का पीक टॉर्क देता है. इसके अन्य वेरिएंट में 2.2-लीटर डीजल इंजन है. जो 173 bhp की पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं.

यह भी पढ़े – बड़े-बड़े धुरंधरों को टक्कर दे रही Tata Mini Nano, 350 किमी की शानदार रेंज और कीमत सिर्फ इतनी

Mahindra Scorpio-N की कीमत

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार को पांच ट्रिम्स – Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L में लाया गया है. इनमें आपको कुल 36 वेरिएंट चुनने का मौका मिलेगा. जिसमें से 23 वेरिएंट डीजल के और 13 वेरिएंट पेट्रोल के होंगे. अब आपको महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की कीमतों के बारे में बताते हैं.

You Might Also Like

Leave a comment