Harda: भाजपा शासित नगर पालिका में नहीं रूक रहे भ्रष्टाचार सीएमओ कमलेश पाटीदार के नेतृत्व में भ्रष्टाचार की फाईलों को दिया जा रहा है अंजाम

By Ankush Barskar

Published On:

Harda: भाजपा शासित नगर पालिका में नहीं रूक रहे भ्रष्टाचार सीएमओ कमलेश पाटीदार के नेतृत्व में भ्रष्टाचार की फाईलों को दिया जा रहा है अंजाम

Harda/संवाददाता मदन गौर :- दिनांक तक सरकार द्वारा कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया,धीरे धीरे सभी मूंग उत्पादक जिलों में आंदोलन प्रारंभ हो रहे हैं वर्तमान में हरदा,नर्मदापुरम,जबलपुर,इन जिलों में अनिश्चित कालीन आंदोलन प्रारंभ हो चुके।कल दिनांक 10 को खिरकिया तहसील धरना शासित नगर पालिका में नहीं रूक रहे भ्रष्टाचार सीएमओ कमलेश पाटीदार के नेतृत्व में भ्रष्टाचार की फाईलों को दिया जा रहा है अंजाम

यह भी पढ़िए :- माँ के लाड़लो के दिलों की घंटिया बजाने आ रही Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, शक्तिशाली इंजन के साथ मिलेंगे झन्नाट फीचर्स

हरदा – भाजपा शासित न0पा0 को 2 वर्ष होने पर आये है और इन 2 वर्षो में केवल भ्रष्टाचार के अलावा न0पा0 ने कुछ नहीं किया है एवं भ्रष्टाचार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। विधायक डाॅ. आर.के. दोगने, नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी एवं वरिष्ठ पार्षद आहद खान के नेतृत्व में सभी कांग्रेस पार्षदगण द्वारा नकली एवं घटिया विद्युत सामग्री एवं घटिया फिनाईल, पाऊडर व अन्य सामग्री के सेम्पल लेकर भ्रष्टाचार की शिकायत जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई।

नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने बताया कि विद्युत सामग्री सप्लाई की निविदा के ई-टेण्डर में स्पष्ट रूप से लिखा है, नगर पालिका परिषद को की जाने वाली विद्युत सप्लाई सामग्री में बजाज, फिलिप्स, हैवेल्स, काॅम्पटन एवं समतुल्य/समकक्ष कंपनी लिखा है, समतुल्य कंपनी का अर्थ है, कि इन कंपनियों के बराबर की क्वालिटी वाली कंपनी जैसे सूर्या, पोलिकेब, वी-गार्ड, फिनोलेक्स, ओरिएंट, एंकर, भ्ठस् जैसी बड़ी कंपनियों है, लेकिन न0पा0 सीएमओ एवं इंजीनियर द्वारा समतुल्य कंपनी की आड़ में ठेकेदार से सांठ-गांठ कर नकली सामान पिछले 2 साल से क्रय किया गया है, जिसमें लगभग 50 लाख रुपए से अधिक की खरीदी पिछले 2 वर्ष में की गई है, इस साल भी 25 लाख रुपए की नकली सामग्री खरीदने की तैयारी में है।

न.पा. सीएमओ कमलेश पाटीदार द्वारा सफाई में उपयोग होने वाली कैसोलिक पाऊडर, कार्बोलिक पाऊडर, फिनोलिक पाऊडर, डिसइंफेक्टेड पाऊडर एवं डी.डी.पी. पाऊडर को बाजार भाव से 3 गुने भाव पर जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदा जा रहा है। यह सभी पाऊडर होल-सेल मार्केट में उच्च क्वालिटी के 15 से 16 रू. प्रति किलो की दर से जीएसटी एवं ट्रांपोर्टिंग सहित मिल रहा है, लेकिन न0पा0 सीएमओ श्री कमलेश पाटीदार द्वारा 35 से 40 रू. तक घटिया क्वालिटी का पाऊडर अपने चहिते ठेकेदार से सांठ-गांठ कर खरीदा जा रहा है एवं न0पा0 को लाखों रूपयों का नुकसान पहुँचाया जा रहा है। वर्तमान में व्हाईट फिनाईल 60 रू. प्रति लीटर का रेट देने के बावजूद घटिया फिनाईल खरीदा जा रहा है।

अन्य सामग्रियाँ भी घटिया क्वालिटी होने के बावजूद 3 गुना रेट पर खरीदी जा रही है। नगर पालिका सीएमओ कर्मचारियों द्वारा मिलीभगत कर वाहनों में डलने वाले डीजल में हेराफेरी कर हजारों लीटर डीजल की प्रतिमाह चोरी की जा रही है। कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक कचरा वाहन में दो दिन में 5 लीटर डीजल दिया जाता है, किन्तु वाहन की लाॅग बुक में प्रत्येक वाहन का 5 लीटर प्रतिदिन डीजल की खपत दर्ज की जाती है एवं कर्मचारियों से दबावपूर्वक हस्ताक्षर कराये जाते हैं, ये सभी वाहन चालक दैनिक वेतन भोगी श्रमिक हैं, इन्हें नौकरी से निकाल देने की धमकी दी जाती है। सभी वाहनों में जी.पी.एस. लगे हुए हैं, जिसमें वाहन कितने कि.मी. प्रतिदिन चलता है, किस-किस स्थान पर चल रहा है, वाहन में कितने डीजल की खपत हो रही है, सम्पूर्ण रिकार्ड दर्शाता है, जी.पी.एस. की जाँच कर वाहन चालकों को डीजल दिया जाना चाहिए, किन्तु ऐसा नहीं होता है।

यह भी पढ़िए :- माँ के लाड़लो के दिलों की घंटिया बजाने आ रही Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, शक्तिशाली इंजन के साथ मिलेंगे झन्नाट फीचर्स

आम नागरिक अस्लम खान पिता गुलमोहम्मद वार्ड क्र. 17, शिक्षक काॅलोनी हरदा के निवासी है, जिसे सीएमओ द्वारा अनुचित आर्थिक लाभ कमाने के लिए मकान निर्माण की अनुमति आवेदन निरस्त कर मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है, जिसकी भी कलेक्टर से शिकायत कर जाँच की मांग की गई है। जनसुनवाई में शिकायत के दौरान मुकेश पाराशर, रमेश सोनकर, संजय दशोरे, मुन्ना पटेल, विक्की अली एवं अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

You Might Also Like

Leave a comment