Harda/संवाददाता मदन गौर :- किसानों के साथ फसल तुलाई में किसी भी प्रकार का कोई गोल-माल व अन्याय न हो इस हेतु हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा लगातार हरदा जिले के खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा गुरुवार को मूंग खरीदी केन्द्र शासकीय अधीरा वेयर हाऊस गांगला, शासकीय सक्तापुर वेयर हाऊस सोसायटी मांदला, सुल्तानपुर वेयर हाऊस सोसायटी मसनगांव, गहाल, रहटाकलां, सोमगांव कलां का समस्त कांग्रेसजनों के साथ मिलकर औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं खरीदी केन्द्रों पर किसानों को होने वाली परेशानियों एवं निरीक्षण के दौरान खरीदी केन्द्रों पर पाई गई अनियमित्ता/अव्यवस्थाओं में सुधार लाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया.
यह भी पढ़िए :- मात्र 60 दिन में इस हरे चारे से किसान कमा रहे है 80 लाख रुपए का मुनाफा, जाने क्या है इसमें खास
साथ ही रहटाकलां एवं सोमगांव कलां सोसाइटी में निरीक्षण के दौरान नियमानुसार वजन से अधिक वजन तुलाई के दौरान पाया गया। फसल तुलाई में किसानों के साथ हो रहे अन्याय पर हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं हरदा कलेक्टर को उक्त प्रकरण से दूरभाष पर अवगत कराया व प्रकरण की जांच कराई जाकर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई।
यह भी पढ़िए :- लबालब पैसे कमाना चाहते है तो करें इस काले फल की खेती, दोगुने मुनाफे के साथ मिलेगा सेहत का बमबाट खजाना
इस दौरान किसान कांग्रेस अध्यक्ष मोहन सांई, गौरी शंकर शर्मा जनपद उपाध्यक्ष, राहुल पटेल, विधायक प्रतिनिधि, अजय पाटील, पेरक सारण, गुड्डू यादव, संजय अग्रवाल, पूनम यादव सहित समस्त कांग्रेस जन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।