Rewa: सिरमौर सिविल अस्पताल का रीवा सीएमएचओ ने किया औचक निरीक्षण,अव्यवस्था देख डाक्टरो को लगाई फटकार, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us
Rewa: सिरमौर सिविल अस्पताल का रीवा सीएमएचओ ने किया औचक निरीक्षण,अव्यवस्था देख डाक्टरो को लगाई फटकार, दिए आवश्यक दिशा निर्देश,

Rewa/संवाददाता मनोज सिंह रीवा:- जिले के सिरमौर सिविल अस्पताल का मामला, जहाँ भारी अव्यवस्था कि शिकायत मिलने पर रीवा सीएमएचओ डॉ. संजीव शुक्ला जो सिरमौर सिविल अस्पताल पहुंचे, जहाँ वो सिरमौर विधायक प्रतिनिधि (स्वास्थ्य विभाग) किशन शुक्ला एवं पंकज सिंह के उपस्थिति में अस्पताल स्टॉफ के साथ समीक्षा बैठक की, और अस्पताल में फैली अव्यवस्था को दुरुस्त करने का आवश्यक निर्देश दिया।

यह भी पढ़िए :- Chhindwara: विक्रय पूर्व रेरा में रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर स्वर्ण जयंती कॉलोनी छिन्दवाड़ा अवैध कॉलोनाइजर के विरुद्ध देहात थाने में एफआईआर दर्ज

Cmho ने अस्पताल में साफ सफाई का न होना एवं समय से अस्पताल में डाक्टरो के न पहुंचने पर फटकार लगाई गई, और अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टर एवं स्टॉफ की एक दिन की वेतन काटे जाने का निर्देश दिया,बैठक में विधायक प्रतिनिधि ने कई समस्यायो को लेकर अपनी बातें रखी, जिनका जल्द समाधान करने का CMHO द्वारा आश्वासन दिया गया और कहा गया है कि 15 दिन बाद वो पुनः अस्पताल का निरीक्षण करेंगे, यदि अस्पताल में व्यवस्था दुरुस्त नही हुई व सम्बंधित कि शिकायत मिलने व दोषी पाये जाने पर उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

रीवा Cmho ने अस्पताल के डॉक्टर व स्टॉफ को निर्देशित किया है कि सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम 5 बजे से शाम 6 बजे तक ओपीडी के डाक्टर अपनी ड्यूटी में रहे, यदि किसी भी तरह की शिकायत मिली तो बख्शा नहीं जाएगा।

रीवा Cmho ने बैठक के उपरांत अस्पताल का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान अस्पताल कि छत में पानी भरा हुआ मिला, जहाँ मच्छर पनप रहे थे, पानी कि टंकियों में ढक्कन नही लगा मिला, वह खुली पड़ी हुई थी, जिसे लेकर cmho ने प्रभारी बीएमओ को फटकार भी लगाई,आपको बता दें कि रीवा सीएमएचओ के आगमन की जानकारी मिलने पर अस्पताल में डॉक्टर उपस्थित मिले, लेकिन जिम्मेदार पद पर बैठे सिरमौर बीएमओ जो अस्पताल में नहीं थे.

Cmho के आने से अस्पताल में साफ सफाई का दौर काफी समय तक चलता रहा,
अस्पताल में कई घंटों से बिजली गुल होने से मरीज एवं नवजात शिशु गर्मी से परेशान होते दिखे, दुर्भाग्य यह है है कि सिरमौर सिविल अस्पताल 50 वेड का तो बना दिया गया, 24 घंटे का एमरजेंसी अस्पताल है, लेकिन अस्पताल में पॉवर जनरेटर तक नही है, जबकि शासन द्वारा लाखो खर्च कर सौर ऊर्जा सिस्टम लगवाया गया था, जो वह भी भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़कर अब महज शो पीस बनकर रह गया, अस्पताल में यदि बिजली नहीं है तो एमरजेंसी बिजली कि सुविधा अस्पताल में नहीं है, जिससे अस्पताल में भर्ती मरीज व नवजात बच्चों को ज्यादा तकलीफ का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़िए :- Dewas: सभापति ने गुलाब का फूल देकर व्यापारियों को अस्थाई अतिक्रमण हटाने का किया आग्रह

आपको बता दें कि…16/07/24 को सिरमौर विधायक प्रतिनिधि किशन शुक्ला, पंकज सिंह ,आदित्य साहू,लवली राज, भिन्देशरी कुशवाहा,अरविंद साकेत और गौरव कुशवाहा ने सिविल अस्पताल सिरमौर का निरीक्षण किया था, उस दौरान अस्पताल में कई अव्यवस्थाएं देखने को मिली थी, जहाँ डॉक्टर ड्यूटी से नदारद थे, बाद में जानकारी होने पर बीएमओ सिरमौर सहित डाक्टरो ने निरीक्षण का विरोध भी किया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था,
जिस मामले की शिकायत CMHO रीवा से की गई थी, जिस मामले को लेकर रीवा Cmho सिरमौर सिविल अस्पताल पहुंचे और समीक्षा बैठक ली, और अस्पताल का निरीक्षन कर अस्पताल के जिम्मेदारो को स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया है।

You Might Also Like

Leave a comment