कम समय और जमीन में बनेंगे अमीर, इस एक साग की 100 रु है कीमत, जाने नाम और खेती का तरीका

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us

क्या आप ऐसी खेती की तलाश में हैं जिसमें कम समय और जमीन में अच्छी कमाई हो? अगर हाँ, तो आज हम आपको एक ऐसी सब्जी के बारे में बताएंगे जिससे आप महीने-दो महीने में ही मालामाल हो सकते हैं।

फलो की दिलरुबा कहलाने वाला ये फल बड़ी बीमारियों को करेगा ध्वस्त लाएगा खुल्लम खुल्ला जवानी

जी हाँ, खेती से अमीर बना जा सकता है। बस ऐसी फसल उगाएं जिसकी बाजार में अच्छी कीमत मिलती हो। ऐसे में आज हम बात करेंगे एक ऐसी सब्जी की जिसका नाम है कोलार्ड ग्रीन्स। आइए जानते हैं इस कोलार्ड ग्रीन्स की खेती के बारे में और इससे कैसे अच्छी कमाई की जा सकती है।

कोलार्ड ग्रीन्स की खेती

किसान आसानी से कोलार्ड ग्रीन्स की खेती कर सकते हैं। इसकी खेती ज्यादातर ठंडे मौसम में की जाती है क्योंकि गर्मी में यह खराब हो जाती है। इसके अलावा, लोग इसे बारिश के मौसम में भी उगाते हैं। इस हरी सब्जी की खेती इसके बीज बोकर की जा सकती है। इसमें पानी का ध्यान रखना होता है कि खेत में नमी रहे लेकिन पानी जमा न हो। नहीं तो ग्रीन्स सड़ भी सकती है। बुवाई करते समय पौधों के बीच थोड़ी दूरी रखें ताकि ग्रीन्स के पत्तों को फैलने की जगह मिल सके। अब जानते हैं इससे कमाई के बारे में।

इस संसार का सबसे बलशाली ये फल इसके सेवन से फुट-फुट कर झलकेगी जवानी लगोगे खूबसूरत

कोलार्ड ग्रीन्स से कमाई

कोलार्ड ग्रीन्स से अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। क्योंकि यह पोषक तत्वों का खजाना है। जिसके चलते इसकी अच्छी कीमत मिलती है। आपको बता दें कि इसके एक गुच्छे की कीमत लगभग 100 रुपये होती है। इस तरह आप इससे होने वाले मुनाफे का अंदाजा लगा सकते हैं।

You Might Also Like

Leave a comment