ये अद्भुत फल लेकर आएगा आपके जीवन में पैसों की बहार, अगर इसकी बागवानी कर ली तो बन जायेंगे धनकुबेर, जानिए कैसे करें बागवानी

By Karan Sharma

Published On:

संतरा एक ऐसा फल है जिसकी खेती आपको करोड़पति बना सकती है। मध्य प्रदेश में संतरे की खेती मुख्य रूप से छिंदवाड़ा, बैतूल, होशंगाबाद, शाजापुर, उज्जैन, भोपाल, रतलाम और मंदसौर जिलों में की जाती है। संतरा सेहत के लिए भी बहुत अच्छा होता है। इसमें प्रोटीन, थाइमिन, विटामिन सी, बी और कई तरह के पोषण तत्व पाए जाते हैं। आइए जानते हैं इसकी खेती कैसे की जाती है।

इंसान के पैर की अंगुली की तरह दिखने वाला ये फल, लाता है नई जोशीली जवानी, जानिए इस अनोखे फल के बारे में

संतरे की खेती की प्रक्रिया

संतरे की खेती के लिए सबसे पहले और जरूरी बात यह है कि आप सही तरह की जमीन का चुनाव करें जो उपजाऊ हो। मिट्टी का पीएच मान 7.5 से 7.8 और मिट्टी की गहराई 7.6 से 8.1 मीटर होनी चाहिए ताकि आपकी फसल अच्छी हो। पौधा लगाने का सही समय जुलाई से सितंबर तक होता है और ध्यान रखें कि कली का जोड़ जमीन की सतह से लगभग 24 से 25 सेंटीमीटर ऊपर होना चाहिए। सर्दियों में ज्यादा पानी न दें क्योंकि इससे फसल सड़ने का खतरा रहता है और हर 15 से 20 दिन में कीटनाशक का छिड़काव करते रहें ताकि आपकी फसल में कीड़े न लगें।

दुनिया की सबसे ज्यादा मशहूर ये सब्जी, बच्चा-बच्चा जनता है इस सब्जी का नाम, जानिए इस सब्जी के फायदे

कितना होगा मुनाफा

अगर आपकी खेती अच्छी हुई तो आपका मुनाफा भी अच्छा होगा। क्योंकि बाजार में संतरे की हमेशा डिमांड रहती है, यह 200 रुपये प्रति किलो भी मिलता है तो भी आपका मुनाफा लाखों में होगा और आप करोड़पति बन जाएंगे। संतरा खाने से कोलेस्ट्रॉल नहीं बढ़ता है और संतरा विटामिन सी का अच्छा स्रोत माना जाता है इसलिए आप अच्छी कमाई करेंगे।

Leave a comment