देश की वाहन निर्माता कम्पनी बजाज कम्पनी ने मार्केट में तहलका मचा दिया है। बजाज कंपनी की इस बाइक का नाम Bajaj Pulsar N160 है। इस बाइक में स्टैण्डर्ड फीचर के साथ दमदार इंजन देखने को मिल जाता है। आइये जानते है इस बाइक के बारे में।
यह भी पढ़े :- धरती का सबसे अजीब फल, करता है सैकड़ो बीमारी को गायब, जितना हो सके कीजिये अपनी डाइट में शामिल, जानिए कौनसा है फल
Bajaj Pulsar N160 जबरदस्त फीचर्स
Bajaj Pulsar N160 बाइक के फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो इस बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस,यूएसडी फोर्क और ब्लुटूथ कनेक्टिविटी,एलईडी DRLs लाइट,टर्न लाइट,पास लाइट, ब्रेक लाइट जैसे दनादन फीचर्स देखने को मिल जाते है।
यह भी पढ़े :- स्पोर्टी लुक में युवाओ को दीवाना बना रही Hero की रापचिक बाइक चकाचक फीचर्स और मजबूत इंजन से Apache को देंगी टक्कर
Bajaj Pulsar N160 बाइक इंजन परफॉरमेंस और माइलेज
इस बाइक के इंजन परफॉरमेंस के बारे में आपको बताया जाये तो Bajaj Pulsar N160 बाइक में आपको 164.52 सीसी तक का ऑयल कूल इंजन दिया गया है। यह इंजन 15.68 PS तक की पॉवर और 14.65 NM तक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। Bajaj Pulsar N160 बाइक के माइलेज के बारे में बात की जाए इस बाइक में 50 से 60 kmpL तक का माइलेज देखने को मिल जाता है।
Bajaj Pulsar N160 कीमत
Bajaj Pulsar N160 के कीमत के बारे में बात की जाए तो Bajaj Pulsar N160 बाइक की कीमत बाजार में 1.40 लाख रुपए एक्स शोरूम देखने को मिल जायेगी।