XUV 700 की खटिया खड़ी करने आ रही Nissan की धाकड़ SUV पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे चकाचक फीचर्स

By Jitendra Deshmukh

Published On:

Follow Us
XUV 700 की खटिया खड़ी करने आ रही Nissan की धाकड़ SUV पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे चकाचक फीचर्स

जापानी कार निर्माता कंपनी Nissan भारतीय बाजार में एक धाक जमाने वाली लग्जरी गाड़ी लाने वाली है। इस एसयूवी में बेहतरीन फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन देखने को मिल सकता है। Nissan की इस एसयूवी का नाम Nissan X-Trail हो सकता है। इसका लुक भी काफी ज्यादा आकर्षक देखने को मिल सकता है। आइये जानते है इस एसयूवी के बारे में

यह भी पढ़े :- मार्केट में जल्द दस्तक देंगी नए अवतार में Rajdoot Bike तूफानी फीचर्स के साथ इंजन भी मजबूत

Nissan X-Trail के चकाचक फीचर्स

Nissan X-Trail में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बताया जाये तो Nissan X-Trail में आपको एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, पावर विंडो, ड्राइवर एयरबैग, अलॉय व्हील्स, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर स्टीयरिंग व्हील और चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे चकाचक फीचर्स देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़े :- इस जड़ी बूटी का 1 टुकड़ा आपको करे बुढ़ापे से जवान, जानिए इस खास तरह की जड़ी को जिससे आपकी जवानी बरक़रार रहेगी

Nissan X-Trail का पॉवरफुल इंजन

Nissan X-Trail में मिलने वाले इंजन परफॉरमेंस के बारे में बताया जाये तो Nissan X-Trail suv में आपको 1995 cc का दमदार इंजन मिल सकता है। यह इंजन 142 bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

Nissan X-Trail की संभावित कीमत

Nissan X-Trail कीमत की बात की जाये तो अनुमान है Nissan X-Trail की कीमत कम से कम 40 लाख रुपये तक हो सकती है। इस एसयूवी का भारतीय मार्केट में mahindra xuv700 जैसी एसयूवी के साथ मुकाबला देखने को मिल सकता है।

You Might Also Like

Leave a comment