लाल तरबूज की खेती करें बंद अब करें पीले तरबूज की खेती, एक एकड़ में होगा, पढ़िए इस फल के बारे

By Yashna Kumari

Published On:

लाल तरबूज की खेती करें बंद अब करें पीले तरबूज की खेती, एक एकड़ में होगा, पढ़िए इस फल के बारे

लाल तरबूज की खेती करें बंद अब करें पीले तरबूज की खेती, एक एकड़ में होगा, पढ़िए इस फल के बारे।

आपने आम तरबूज की खेती तो बहुत की होगी लेकिन अब करें पीले तरबूज की खेती जिससे होगा बंपर मुनाफा। इस तरबूज की बाजार में बहुत ही ज्यादा डिमांड हैं जिस कारण इसकी कीमत भी बहुत ही ज्यादा होती है इसका नाम ताईवान तरबूज है। भारत में इसे पीले तरबूज के नाम से जाना जाता है।

कैसे होती है खेती

पीले तरबूज़ नम, समृद्ध, दोमट मिट्टी में सबसे अच्छे से उगते हैं और इसके फल पैदा करने के लिए किसी तरह के कैमिकल का प्रयोग नहीं किया जाता है। इसमें कोई भी केमिकल नहीं मिलाया जाता है। इसकी मिट्टी का P.H मान 5 से 7 तक उपयुक्त होता है। जब तक इसका फल विकसित न हो जाए, तब तक मिट्टी को बिना गीला किए नम बनाए रखें और जब फल सॉफ्टबॉल के आकार तक पहुंच जाएं, तब तक पानी देने की सीमा तब तक सीमित रखें। इस तरह इसकी खेती करने पर आपका मुनाफा तो डबल होता ही है साथ ही आपकी पैदावार भी बढ़ती है।

बंपर होगी कमाई

पीले तरबूज की खेती बहुत ही मुनाफेदार होती है। अगर आपने पीले तरबूज की खेती 1 एकड़ में भी करते है तो आपको 30 से 40 लाख तक का मुनाफा होने वाला है। जिससे आपको जीवन भर पैसों की कोई कमी नहीं होगी इसकी डिमांड भी साल भर बनी रहती है जिस कारण इसका मुनाफा अच्छा मिलता है।

यह भी पढ़े भारत की सबसे महंगी जड़ी बूटी जिसके सेवन से कई तरह की बड़ी से बड़ी बीमारी होती है जायब, पढ़िए इस जड़ी का नाम


Leave a comment