Maruti कंपनी देशभर में अपनी लग्जरी और पावरफुल गाड़ियों के लिए जानी जाती है. मारुति कंपनी अब तक कई शानदार MPV गाड़ियां बाजार में उतार चुकी है, जिनमें से एक है Maruti Ertiga. ये एक धांसू MPV है जिसके फीचर्स और लुक ने ग्राहकों को दीवाना बना दिया है. खास बात ये है कि कंपनी ने इसकी कीमत भी काफी किफायती रखी है जिससे ये कार बाजार में मौजूद कई गाड़ियों के धंधे को चौपट कर रही है. तो चलिए Maruti Ertiga के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Also Read :-कम बजट में कार खरीदने का सपना होगा अब पूरा! सिर्फ 2.5 लाख में Maruti Swift को बनाए अपना
नई Maruti Ertiga के धांसू फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Maruti Ertiga MPV में आपको कई शानदार और modern फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में आपको 7-inch Smart Play Pro infotainment system, ऑनबोर्ड वॉइस असिस्टेंट, Suzuki Connect, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, सीट बैक रिक्लाइनर और फ्लैट फोल्ड ऑप्शन, क्रूज कंट्रोल और ड्राइवर साइड ऑटो-विंडो जैसे फीचर्स दिए गए हैं. गाड़ी में आपको अतिरिक्त और एडवांस फीचर्स जैसे एंटी-पिंच, फॉलो मी होम फंक्शनलिटी के साथ ऑटो हेडलैंप्स, रिट्रैक्टेबल की-ऑपरेटेड ORVM और S-CNG वेरिएंट में CNG स्पेसिफिक स्पीड मीटर भी मिलते हैं.
नई Maruti Ertiga का दमदार इंजन
आपको बता दें कि Maruti Ertiga MPV में 1.5 लीटर का सुपर पावरफुल पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो CNG पर 86.63 bhp की पावर और पेट्रोल पर 101.65 bhp की पावर देने में सक्षम है.
नई Maruti Ertiga की शानदार माइलेज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Maruti Ertiga MPV में आपको पेट्रोल वेरिएंट पर 26 किलोमीटर प्रति लीटर तक और CNG पर 32 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक की माइलेज मिलती है.
Also Read :-Bullet के खाने के वान्धे लगाएगी Yamaha RX100 टनाटन फीचर्स के साथ दमदार इंजन देखे कीमत
नई Maruti Ertiga की कीमत
Maruti Ertiga को भारतीय बाजार में बहुत ही किफायती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसे लगभग 8.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. वहीं इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 13.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंच जाती है.