Betul News : पुलिस की छापेमार कार्यवाही वाटर पार्क में चल रही थी पार्टी 11 महिलाओ समेत कुल 41 लोगों को लिया हिरासत में

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us

Betul News : पुलिस की छापेमार कार्यवाही वाटर पार्क में चल रही थी पार्टी 11 महिलाओ समेत कुल 41 लोगों को को लिया हिरासत में मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के गौनापुर में महाराष्ट्र की सीमा से सटे मुलताई के पास स्थित एक रिसॉर्ट में रईसजादों द्वारा आयोजित की जा रही शराब पार्टी की सूचना मिलने पर बीती रात पुलिस ने दबिश दी. यहां छापेमारी के दौरान कुछ लड़कियों सहित करीब 41 लोगों को हिरासत में लिया गया. एसपी निश्चल झारिया के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और ध्वनि प्रदूषण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़िए-India Post Office Bharti :भारत डाक विभाग में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर ऐसे करे आवेदन देखे डिटेल

बताया जा रहा है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद यहां शराब पार्टी चल रही थी और डीजे भी हाई वॉल्यूम में बजाए जा रहे थे. बताया जा रहा है कि इस पार्टी में छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के साथ-साथ महाराष्ट्र में रहने वाले कई रईस लोगों के राजकुमार और राजकुमारियां मौज-मस्त कर रहे थे, तभी उनकी मस्ती में पुलिस खलल डाल दिया और पार्टी में शामिल युवक-युवतियों को थाने का दौरा करना पड़ा.

मौके पर मिले 34 पुरुष और 11 महिलाएं

दरअसल, बुधवार रात को गौनापुर चौकी के पास प्रभात पट्टन, वारुड मार्ग पर सदा प्रसन्न घाट क्षेत्र में स्थित नेचर्स प्राइड वाटर पार्क एंड रिसॉर्ट में शराब पार्टी चल रही थी, जिसमें अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी. डीजे पर डांस हो रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक, एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रिसॉर्ट में छापा मारा था. छापेमारी के दौरान 34 पुरुष और 11 महिलाएं शराब के नशे में धुत होकर डीजे की तेज आवाज में नाचते पाए गए. पुलिस ने पार्टी में पाए गए पुरुषों और महिलाओं के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के साथ-साथ मध्य प्रदेश शोर नियंत्रण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

नागपुर से लड़कियों को बुलाया गया था डांस करने के लिए

थाना प्रभारी राजेश सतांकर के अनुसार, रिसॉर्ट में पार्टी होने की खबर मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों को सूचित करने के बाद, पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के मार्गदर्शन में मुलताई थाने के पुलिस बल के साथ आम्ला और आठनेर से पुलिस बल को बुलाया गया. रात 12.45 बजे रिसॉर्ट के चारों ओर घेराबंदी कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुरुष और महिलाएं शराब के नशे में नाचते पाए गए.

पुलिस ने बताया कि पार्टी रोकने के बाद पूछताछ में पता चला कि सभी पुरुष छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी में डांस करने के लिए नागपुर से लड़कियों को भी बुलाया गया था. यह भी पता चला है कि रिसॉर्ट मैनेजर अमित मुडे के जरिए अवैध शराब पार्टी का आयोजन कराया गया था.

यह भी पढ़िए-Maruti की दिलरुबा Alto का चकाचक लुक देख हसीनायें होगी मदहोश मिलेंगे बेमिसाल फीचर्स और दमदार इंजन

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

थाना प्रभारी सतांकर ने बताया कि मौके पर मिली अवैध शराब, खाली शराब की बोतलें आदि को जब्त कर लिया गया और शराब पीकर पार्टी करने वाले लोगों के कृत्य को आबकारी अधिनियम की धारा 36(बी) के तहत पाया गया. गिरफ्तार लोगों को मौके पर ही धारा 41ए सीआरपीसी के तहत सूचना पत्र दिए गए

You Might Also Like

Leave a comment