कंटाप रेंज से ऑटो मार्केट हिला देंगी Hero की छमिया Splendor मिलेंगे टॉप क्लास फीचर्स और दमदार इंजन

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us

कंटाप रेंज से ऑटो मार्केट हिला देंगी Hero की छमिया Splendor मिलेंगे टॉप क्लास फीचर्स और दमदार इंजन हीरो स्प्लेंडर देश की एकमात्र ऐसी बाइक है जिसे गांव से लेकर शहर तक हर कोई पसंद करता है. अब ये हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक के रूप में भी आ रही है. आइए जानें इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में खास बातें

Also Read:-पापा की परियो की सैंडल ब्रेकिंग सिस्टम वाली Honda की दमदार स्कूटर अब नए अवतार में कम कीमत में मिलेंगे ब्रांडेड फीचर्स

शानदार रेंज और पावरफुल मोटर

हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक में आपको 4kWh का दमदार बैटरी पैक मिलेगा. साथ ही 9kW पावर वाला मिड-शीटेड इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया जाएगा. ये मोटर बाइक को बेहतरीन परफॉर्मेंस देगी.

ऑप्शनल बढ़ाई जा सकती है रेंज

हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक में आपको 2kWh का अतिरिक्त बैटरी पैक लगाने का ऑप्शन भी मिलेगा. इस अतिरिक्त बैटरी पैक को आप निकाल भी सकते हैं. ये बैटरी बाइक की रेंज को 50% तक बढ़ाने में मदद करेगी. बता दें कि नॉर्मल बैटरी पैक के साथ आपको 180 किमी की रेंज मिलती है वहीं अतिरिक्त बैटरी के साथ ये रेंज 240 किमी तक हो जाती है.

धांसू फीचर्स से लोडेड बाइक

हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक एक मॉडर्न और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस बाइक है. इसमें आपको वो सारी चीजें मिलेंगी जिनकी आपको जरूरत है. इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा.

Also Read:-सबसे पुरानी कंपनी Jeep की इलेक्ट्रिक बाजार हो रही धुंआधार एंट्री लांच हो रही कंटाप Wagoneer S EV सिर्फ छोटी कीमत में

अन्य खास फीचर्स

हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक में आपको USB चार्जिंग पोर्ट, ब्राइट LED हेडलाइट और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) भी मिलेंगी. साथ ही आपको आरामदायक लेदर सीट भी मिलेगी. बता दें कि आने वाले समय में ये बाइक 4 वेरिएंट्स – यूटिलिटी+, रेंज+ और रेंज मैक्स में लॉन्च होगी.

You Might Also Like

Leave a comment