पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन मे धार्मिक स्थलो मे ध्वनि विस्तारक यंत्रो को हटाया

By pradeshtak.in

Published On:

गुड्डू कावले पांढुरना:- पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन मे धार्मिक स्थलो मे ध्वनि विस्तारक यंत्रो को हटाया जिला पांढुर्णा मे म.प्र.शासन (गृह) व्दारा जारी निर्देश के पालन मे पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन मे धार्मिक स्थलो एवं अन्य स्थानो मे ध्वनि विस्तारक यंत्रो को हटाया गया जिसमे जिला पांढर्णा के मंदिर एवं मस्जिदो मे लगाये गये लाउडस्पीकरो को हटाये जाने की कार्यवाही समस्त थानो के थाना प्रभारी द्वारा की गयी जिसमे 09 मंदिर एवं 15 मस्जिदो से कुल 35 लाउडस्पीकर हटाये गये।

Pandhurna News:- नवतपा में 9 दिन सेवाधारी श्री मोहन महाराज की स्मृति में यात्रियों की बुझाते प्यास पूरे क्षेत्र में हो रही सराहना।

लाउडस्पीकरो एवं डीजे के शोर से मनुष्य के काम करने की क्षमता, आराम, नींद और संवाद मे व्यवधान पडता है कोलाहल पूर्ण वातावरण के कारण उक्त रक्तचाप, बैचेनी, मानसिक तनाव तथा अनिद्रा जैसे प्रभाव शरीर मे पाये जाते है। अधिक शोर होने पर कान के आंतरिक भाग की क्षति होने के प्रमाण पाये गये है। ध्वनि विस्तारक यंत्रो (लाउडस्पीकरण/डीजे सम्बोधन प्रणाली) का अनियंत्रित व नियम विरुध्द प्रयोग पर नियंत्रण पाने हेतु म.प्र. शासन द्वारा कार्यवाही के दिशा निर्देश दिये गये है जिस पर जिला पांढुर्णा द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

You Might Also Like

Leave a comment