Harda News : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हरदा जिले के मोरगढ़ी ग्राम में विशाल जनसभा को संबोधित कर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा

By pradeshtak.in

Published On:

Harda News : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हरदा जिले के मोरगढ़ी ग्राम में विशाल जनसभा को संबोधित कर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा पूर्व मुख्यमंत्री शनिवार को हरदा जिले की विधानसभा खिरकिया ब्लॉक के मोरगढ़ी ग्राम में कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने मोरगढ़ी पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनावी सभा में भाजपा सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई बेरोज़गारी भष्टाचार चरम सीमा पर है पूर्व सीएम कमलनाथ हेलीकॉप्टर से मोरगढ़ी गांव पहुंचे जंहा उन्होंने बैतूल हरदा हरसूद लोकसभा के कांग्रेस प्रत्यासी रामू टेकाम के लिए मतदान करने को कहा और बोले हरदा वाले मेरे पड़ोसी हैं यहां आकर बहुत खुशी होती है ,रामू टेकाम को मैने चुना है अगर आपको इतिहास बदलना है तो मुझ पर विश्वास करिए और यहां के विकास की जिम्मेदारी मेरी है l

यह भी पढ़िए-India Post Office Recruitment: 10 वीं पास के लिए पोस्ट ऑफिस में निकली बंपर भर्ती बिना परीक्षा दिए होगा चयन देखे डिटेल

मैं 40 साल तक सांसद रहा मैंने कभी मौजूदा सांसद दुर्गादास उइके का नाम संसद में नहीं सुना है l भाजपा आज संविधान से छेड़छाड़ का प्रयास कर रही है
भाजपा संविधान को बदलना चाहती है l छिंदवाड़ा से तुलना कीजिये कि किस तरह से बैतूल को उपेक्षित किया गया यहां 28 साल से भाजपा सांसद हैं भाजपा ने प्रदेश को घोटाला प्रदेश बनाया है कोई प्रदेश में निवेश लगाने को तैयार नहीं है निवेशक कहते हैं मध्यप्रदेश में काम करना मुश्किल भ्रष्टाचार बहुत ज़्यादा है अगर भाजपा जीती तो महंगाई की गारंटी पक्की है मैंने सीएम रहते हुए 27 लाख किसानो का कर्ज माफ किया बैतूल में 85 हजार किसानो का कर्ज माफ किया lभाजपा भगवान राम की बात करते हैं कि राम मंदिर हमने बनवाया क्या राम मंदिर का पट्टा आपके पास है राम मंदिर आम जनता के चंदे से बना हम धर्म को राजनीतिक मंच पर नहीं लाते मैंने 101 फुट ऊंचा हनुमान मंदिर बनवाया लेकिन अपनी निजी भूमि में बनवाया सरकार से मदद नहीं ली।

यह भी पढ़िए-बकरी पालन योजना : बकरी पालन के लिए मिलेंगा 50 लाख तक का लोन प्रोसेस भी कम देखे डिटेल

मैंने छिंदवाड़ा में कई स्किल सेंटर बनवाए और युवाओं को रोजगार दिया छिंदवाड़ा के बाजारों में आज रोशनी है रामू का साथ देने के पहले सच्चाई का साथ देना बैतूल हरदा वाले 30 साल से बंधुआ बनकर रहे हैं अब आजाद बनिये मैं बैतूल हरदा का उतना ही ख्याल रखूंगा जितना छिंदवाड़ा का रखा है मुझे यकीन है कि आप ऐसा फैसला लेंगे की आपका भविष्य सुरक्षित रहे।

You Might Also Like

Leave a comment