Seoni news/संवाददाता बीरेंद्र ठाकुर चमारी :- गुरुवार को घोषित हुए हाई सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा परिणाम में सिवनी जिले के छोटे से ग्राम चमारी एवं डांगवानी निवासी प्रतिभाशाली अभिलाषा प्रजापति ने 500 अंक में से 449 अंक जीव विज्ञान एवं स्नेहा सोनी 500 अंक में से 449 अंक आर्ट विषय प्राप्त कर हाई सेकेंडरी स्कूल चमारी खुर्द प्रवीण्य सूची में पहला स्थान प्राप्त किया। अभिलाष प्रजापति के पिता नरेंद्र प्रजापति किसान हैं, वही माता गृहिणी हैं।
यह भी पढ़िए :- Sehore News: दूल्हे की हालत देख और दहेज़ मांगने पर दुल्हन ने खाली हाथ लौटाई बारात मामला दर्ज
अभिलाषा प्रजापति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं विद्यालय परिवार को देते हुए । विद्यालय परिवार के निरंतर सहयोग से मैंने आज यह सफलता पाई है। विद्यालय के संचालक सहित शाला के तमाम स्टाप ने अभिलाषा प्रजापति एवं स्नेहा सोनी एवं समस्त विद्यार्थी को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण परिवेश की छात्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़िए :- Loksabha Election 2024: 26 अप्रैल को एवीएम में बंद होगा 80 प्रत्याशियों का भविष्य MP की 6 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान
ग्राम तेदनीं एवं नांदिया निवासी प्रतिभाशाली आयुषी ठाकुर ने 87% अंक एवं सुमित साहू ने 82.8% अंक प्राप्त कर हाई सेकेंडरी स्कूल चमारी खुर्द प्रवीण्य सूची में पहला स्थान प्राप्त किया। विमलेश ठाकुर के पिता किसान हैं, वही माता गृहिणी हैं। आयुषी ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं विद्यालय परिवार को देते हुए । विद्यालय परिवार के निरंतर सहयोग से मैंने आज यह सफलता पाई है। विद्यालय के संचालक सहित शाला के तमाम स्टाप ने अभिलाषा प्रजापति एवं आयुषी ठाकुर एवं समस्त विद्यार्थी को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण परिवेश की छात्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया