Rewa News: जिले में बनाए गए 435 मिक्स पोलिंग बूथ जिसमें तैनात किए गए महिला और पुरूष मतदान कर्मी

By pradeshtak.in

Published On:

Rewa News: जिले में बनाए गए 435 मिक्स पोलिंग बूथ जिसमें तैनात किए गए महिला और पुरूष मतदान कर्मी

Rewa News/संवाददाता मनोज सिंह रीवा:- लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र-10 के लिए आज 26 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा, मतदान का समय प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है,आपको बता दें कि मतदान कराने के लिए जिले भर में 2014 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, इनमें से 435 मिक्स मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

यह भी पढ़िए :- Dewas News: विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जिले भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए

इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने बताया कि मिक्स पोलिंग बूथ में मतदान दल में पुरूष और महिला मतदान कर्मी शामिल हैं, निर्वाचन कार्य में महिलाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मिक्स पोलिंग बूथ बनाए गये हैं,विधानसभा क्षेत्र रीवा में 100, सिरमौर में 50, सेमरिया में 55, त्योंथर में 40, मऊगंज में 50, देवतालाब में 35, गुढ़ में 61 तथा मनगवां में 44 मतदान केन्द्र मिक्स पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

यह भी पढ़िए :- Harda news: प्रधानमंत्री के सम्बोधन मे महंगाई बेरोजगारी विज्ञान स्वास्थ्य पर कोई बात नहीं – ओम पटेल

इसी तरह जिले में 16 आदर्श मतदान केन्द्र तथा दो दिव्यांगों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, इनमें पीठासीन अधिकारी सहित मतदान दल के सभी सदस्य दिव्यांग कर्मचारी हैं।

Leave a comment