Susner News: आबकारी दल के द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थ के विरूद्ध हुई कार्यवाही

By pradeshtak.in

Published On:

Susner News: आबकारी दल के द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थ के विरूद्ध हुई कार्यवाही

Susner News/संवाददाता संजय चौहान सुसनेर:- जिले में लोकसभा चुनाव-2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने हेतु कलेक्टर सह जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी दल द्वारा अवैध मदिरा एवं मादक पदार्थां के विरूद्ध निरन्तर दबिश देकर कार्यवाही की जा रही है।आबकारी दल सुसनेर द्वारा जिला आबकारी अधिकारी डॉ. श्रीमती किरण सिंह यादव के नेतृत्व में गत दिवस विधानसभा क्षेत्र सुसनेर के ग्राम सरदारपुरा, अमरकोट, देहरिया, सोयत आदि स्थानों पर अवैध मदिरा एवं मादक पदार्थां के विरूद्ध दबिश देकर कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़िए :- Dewas news: मोदी जी की राम-राम पहुंचा कर किया जा रहा है घर-घर संपर्क

कार्यवाही के दौरान लगभग 20130 रुपयें अवैध मदिरा जप्त की गई। जिसमें देशी मदिरा प्लेन 125 पाव, विदेशी मदिरा 14 पाव, बीयर 30 केन, महुआ लहान 50 किलोग्राम, भांग 10किलो ग्राम जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के 5 प्रकरण कायम किए गए। उक्त कार्यवाही आबकारी उप निरीक्षक एसएन सिंगनाथ, सुरेंद्र कुमार ,गौरव जडेजा , आरक्षक कमल दांगी, रमेश राठौड़ नगर सैनिकों के द्वारा की गई।

You Might Also Like

Leave a comment