Dewas News: आबकारी विभाग ने सोनकच्‍छ और देवास में कार्यवाही कर 04 प्रकरण किये दर्ज

Dewas News/राम मीणा देवास:- जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्दे कलेक्टर ऋषव गुप्ता निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग ने वृत्त सोनकच्छ में कार से अवैध मदिरा का भंडारण, विक्रय और परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही कर दो प्रकरण दर्ज किये। जप्त मदिरा एवं वाहन का मूल्य लगभग 10 लाख 19 हजार 160 रुपए है।आबकारी विभाग के दल देवास के होटल/ढाबों पर दबिश कार्यवाही भी की गई।

यह भी पढ़िए :- Dewas news: मोदी जी की राम-राम पहुंचा कर किया जा रहा है घर-घर संपर्क

कार्यवाही में कुल 2 प्रकरण धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए, जिसमें 40 पाव देशी मदिरा प्लेन की जप्त की गई जप्त सामग्री का अनुमानि बाजार मूल्य 02 हजार 800 रूपए है। जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment