खेतो में घुसकर कर रहे जानवर फसल को नुकसान तो आजमाए ये तरीका आसपास भी नहीं भटकेंगे जानवर

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us
खेतो में घुसकर कर रहे जानवर फसल को नुकसान तो आजमाए ये तरीका आसपास भी नहीं भटकेंगे जानवर

खेतों में फसलें लगाने वाले किसानों को अक्सर ये चिंता रहती है कि कहीं कोई जानवर खेत में घुसकर उनकी फसल को नष्ट न कर दे. आज हम ऐसी कुछ विधियों के बारे में बात करेंगे जिन्हें अपनाकर आप अपने खेतों को जानवरों से बचा सकते हैं. हालांकि, यह भी याद रखना ज़रूरी है कि हमें जानवरों के संरक्षण का भी ध्यान रखना चाहिए.

यह भी पढ़िए:- खून को करता है फ़िल्टर बढ़ाता है पेट की क्षुधा ये अनोखा पौधा आपके आसपास होने पर भी नहीं जान पाए फायदे तो देखे

1. अंडे और डिटर्जेंट का घोल

पहली विधि में आप तीन-चार अंडों को छह-सात चम्मच डिटर्जेंट पाउडर के साथ एक बाल्टी पानी में मिलाएं. इस घोल में छोटे-छोटे टुकड़ों, धान की भूसी या सूखी घास को भिगो दें. फिर इन टुकड़ों को खेत में 10 से 12 फुट की दूरी पर अलग-अलग जगहों पर रख दें. दो-तीन दिनों में इस घोल से एक गंध आने लगेगी जिसे सूंघकर आमतौर पर जानवर खेत के पास नहीं फटकते.

यह भी पढ़िए:- धरती का सबसे अनोखा फल जिससे निकलता है खून और औषधीय गुणों का खजाना किसानो के लिए वरदान जाने नाम

2. जानवरों के संरक्षण का ख्याल रखें

यह जरूरी है कि खेतों को बचाने के चक्कर में हम जानवरों को नुकसान न पहुंचाएं. जानवरों के संरक्षण के लिए सबसे पहले तो हमें स्वस्थ और सीमित संख्या में ही पालना चाहिए. साथ ही, नियमित रूप से उनकी जांच कराएं और उनके रहने की जगह को साफ रखें. इससे संक्रमण का फैलाव रोका जा सकता है. इसके अलावा, स्वस्थ जानवरों का दूध ही पिएं. इससे न सिर्फ जानवरों का बल्कि हमारा भी स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

You Might Also Like

Leave a comment