Agar Malwa: महिलाओं को घर बैठे रोजगार देने के नाम पर नगर की महिलाओं को ठग कर सिलाई सेंटर संचालक फरार।

By Yashna Kumari

Published On:

Agar Malwa: महिलाओं को घर बैठे रोजगार देने के नाम पर नगर की महिलाओं को ठग कर सिलाई सेंटर संचालक फरार।

Agar Malwa/संवाददाता संजय चौहान सुसनेर आगर मालवा

महिलाओ को सिलाई का भुगतान राशी नहीं दी गईं और रातों रात गायब हो गए।
प्रदेश तक के संवाददाता संजय चौहान द्वारा संचालनकर्ता से मध्य प्रदेश लघु उद्योग पंजीयन प्रमाण पत्र मांगा गया शनिवार 2 जून को बताने के लिए बोला गया लेकिन सेंटर पर बड़े सर नहीं है कह कर टाल दिया गया।

यह भी पढ़िए :- Susner: आजादी के बाद जितना गोचर बर्बाद हुआ उतना मुगलों,अंग्रेजों के शासनकाल में भी नहीं हुआ – स्वामी गोपालानंद सरस्वती

महिलाओं को घर बैठे रोजगार देने के नाम पर ठगी कर सिलाई सेंटर के संचालक देवेश गुर्जर निवासी भरतपुर राजस्थान व सूरेश जाट निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के नाम के व्यक्तियों ने सुसनेर में वार्ड नंबर 12 मोदी चौराहे से होंडा शोरूम के पीछे सिलाई सेंटर संचालन किया था जिसमें नगर की महिलाओं को रोजगार देने व सिलाई से अच्छी कमाई वह अपने घर खर्च संबंधी चलने का अवसर देने की बात कही थी। वही सिलाई सेंटर संचालक कर्ताओं ने अपने चालसाजी रोजगार को ज्यादा बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र के कुछ युवाओं को रोजगार का लालच देकर उन्हें रोजगार पर रखा और उनके द्वारा अपने क्षेत्र अपने गांव में सभी महिलाओं से संपर्क कर सिलाई केंद्र पर अधिक से अधिक सिलाई के लिए मीटिंग करना वह महिलाओं को सिलाई के काम को बढ़ावा देने के लिए बताया गया था।

सिलाई केंद्र संचालनकर्ता द्वारा महिलाओं को केंद्र पर कुछ राशि 1000 से 3000 हजार तक की राशि जमा करना होती थी।जिसके बाद केंद्र संचालनकर्ता द्वारा सिलाई के लिए घर पर कपड़ा दिया जाता था कपड़ा तैयार करने के बाद उसका भुगतान किया जाना था। सुरेश्वर देवेश द्वारा रखे गए युवाओं को महीने के10 हजार से ₹12000 प्रति महान वेतन देने का कहा गया था, लेकिन युवाओं को बिना वेतन दिए फरार हो गए उसके बाद सिलाई सेंटर पर सोमवार के दिन 4 जून को महिलाओं के की एक बैठक रखी गई थी जिसमें सभी क्षेत्र की महिलाओं को बुलाया गया था लेकिन जब महिलाएं सेंटर पर पहुंची तो केंद्र पर ताला लगा हुआ था यह देख महिलाएं व सभी सिलाई कर्मचारी सभी अचंभित हो गए।

कुछ देर तक केंद्र के बाहरी महिलाओं व सिलाई सेंटर के कर्मचारियों द्वारा इधर-उधर नगर में जांच पड़ताल की गई उसके बाद सभी ने सुसनेर पुलिस थाना पहुंचकर दोनों सिलाई केंद्र संचालन करता दुर्गेश और सुरेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, सिलाई सेंटर कर्मचारियों द्वारा संचालन करता के फोटो पुलिस को बताए गए फोन नंबर भी दिए गए। लेकिन लेकिन चार दिनों तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है अभी तक किसी प्रकार का केस दर्ज नहीं हुआ नहीं जांच के लिए किसी पुलिस अधिकारी को यह मामला सोपा गया है।

यह भी पढ़िए :- संसार का सबसे दुर्लभ फल 1 की कीमत 800 रूपये पटक-पटक मारता है खतरनाक बिमारी हो सके तो उठा ले फायदा

सिलाई सेंटर पर काम कर रहे हैं लड़कों ने बताया कि सभी ने अपने-अपने स्तर से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रकी200 से 300 महिलाओं से संपर्क कर सिलाई के लिए प्रोत्साहित किया तथा उनके द्वारा राशि भी जमा करवाई गई प्रत्येक महिला से लगभग 1000 से 3000 तक की राशि केंद्र पर जमा हुई जिसकी एंट्री दुर्गेश गुर्जर द्वारा की गई थी वह सभी को प्रत्येक सप्ताह में भुगतान करने का बताया गया था।

You Might Also Like

Leave a comment