सेठ करोड़ीमल बना देगा इस नस्ल की तमचुर का पालन अंडा भी है मुनाफे की मशीन कीमत जानकर फटी रह जाएगी आँखे

By Karan Sharma

Published On:

सेठ करोड़ीमल बना देगा इस नस्ल की तमचुर का पालन अंडा भी है मुनाफे की मशीन कीमत जानकर फटी रह जाएगी आँखे सेठ करोड़ीमल बना देगा इस नस्ल की तमचुर का पालन अंडा भी है मुनाफे की मशीन कीमत जानकर फटी रह जाएगी आँखे

आपने बकरी पालन (Goat Farming) के बारे में तो बहुत सुना होगा, लेकिन क्या कभी ऐसी मुर्गी के बारे में सुना है जिसका एक अंडा ₹100 रुपये में बिकता हो? जी हां, असील मुर्गी (Aseel Murgi) वाकई में मुर्गी पालन (Murgi Palan) के क्षेत्र में एक रत्न है।

यह भी पढ़िए:- इस नस्ल की छगली के पालन ने भैया को बना दिया करोड़पति गाय के बराबर देती है दूध कीमत भी है हजारो में जाने

असील मुर्गी कड़कनाथ (Kadaknath) से भी ज्यादा अंडे देती है, यानी साल में 60 से 70 अंडे. इतना ही नहीं, इनके अंडों की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है. दरअसल, असील मुर्गी को देश की सबसे महंगी मुर्गी माना जाता है.

अच्छी बात ये है कि असील मुर्गी पालना आपके लिए मुश्किल नहीं होगा. इनको ज्यादा खर्चे की भी जरूरत नहीं पड़ती. आप इन्हें साधारण मुर्गियों की तरह ही पाल सकते हैं.

असील मुर्गी की खासियत

  • ये मुर्गी लड़ाई में भी तेज़ होती है.
  • दिखने में भी बेहद खूबसूरत होती है. इनकी लंबी गर्दन और टांगें होती हैं, सीना चौड़ा और रंगीन होता है.
  • असील मुर्गी की कई नस्लें पाई जाती हैं, कुछ को तो शो के लिए खासतौर से तैयार किया जाता है, वहीं कुछ का नाम उस इलाके के आधार पर रखा जाता है जहां इनको पाला जाता है.

यह भी पढ़िए:- पहाड़ो पर मिलने वाली ये अमृत बूटी बना देगी अमर भगवान भी करते है इस पर भरोसा बीमारी का मचाती है धिंगाना जाने नाम

पैसा बरसेगा

जैसा कि बताया गया है, असील मुर्गी देश की सबसे महंगी मुर्गी मानी जाती है और इनके अंडों की मांग भी काफी ज्यादा रहती है. इनके अंडे ₹100 के जोड़े में बिकते हैं. अगर आप असील मुर्गी पालन करते हैं, तो आपको हर महीने कम से कम 3 से 4 लाख रुपये का मुनाफा हो सकता है.

You Might Also Like

Leave a comment