Ashoknagar News: खेत की नरवाईं में लगी भीषण आग पास में लगे टेंट को आग से बचाया

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us
Ashoknagar News: खेत की नरवाईं में लगी भीषण आग पास में लगे टेंट को आग से बचाया

Ashoknagar news/संवाददाता दशरथ सिंह यादव :- रविवार को सुबह 11:20 बजे चन्देरी रोड साहू कार वॉश सेन्टर के पीछे नरवाई में लगी भीषण आग खेत मे लगे शादी कार्यक्रम के पाण्डाल को आग की चपेट से बचाया। क्षेञ भर में आगजनी की घटनाएं भी कम होने का नाम नहीं ले रही है नरवाई में हर जगहों पर आग लगाना भी एक विचारणीय प्रश्न बनता नजर आ रहा है लोगो का ऐसा मानना है कि हर जगह आग जव भी लगती है उसकी वजह नरवाई ही क्यों होती है क्या किसान ही अपने खेतों की नरवाई में चोरी-छिपे आग लगाते हैं व आग जब तेज़ी से फैलने लगती है तो फायर ब्रिगेड को बुला लेते हैं ? वही रविवार की सुबह लगभग 11:20 वजे के आसपास चन्देरी रोड के पास नरवाई में आग लगी जो धीरे-धीरे आसपास के क्षेत्र में भी फैलने लगी.

यह भी पढ़िए :- Chhatrapur: पुरानी रंजिश के चलते युवक की लाठी डंडो से पीट-पीट कर की हत्या

वहीं खेत मे शादी कार्यक्रम का बढ़ा पाण्डाल भी लगा हुआ था उस ओर आग की लपटें तेज़ी से बढ़ने लगीं हवा चलने से आग विकराल रुप भी रख सकती थी वह तो फायर ब्रिगेड प्रभारी नवेद क़ाज़ी को कंट्रोल रूम पुलिस द्वारा सूचना दी गई तब तत्काल नवेद क़ाज़ी द्वारा फायर ब्रिगेड टीम को मौके पर रवाना किया गया फायर ब्रिगेड के समय पर पहुंचने से बढ़ी घटना को होने से बचा लिया गया। बता दें कि आस-पास घनी बस्ती है जहां घटना हुई आस पास वने कच्चे मकान थे वह भी चपेट में आ सकते थे मोके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पा लिया।

यह भी पढ़िए :- Pandhurna: वरिष्ठ कांग्रेस नेता पर नकाबपोशो द्वारा वाहन रोककर लुटने का प्रयास के मामले में एफआईआर दर्ज करने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

बुद्धिजीवियों का मानना है कि इस माह में जव से गेहूं की फसल काटी है तभी से नरवाई में अनेकों जगहों पर घटनाएं घट चुकी है पर जिम्मेदारों ने भी यह जानना उचित नहीं समझा कि आग आखिर खेतों की नरवाई में ही अधिक क्यों लगती है।फायर टीम में राशिद खान ड्राइवर नदीम कुरेशी हेल्पर,एवं नन्द किशोर नरवरिया हेल्पर द्वारा आग पर काबू पाया गया।

You Might Also Like

Leave a comment