Ashoknagar news/संवाददाता दशरथ सिंह यादव:- ग्राम टीला ,किरौला, एवं ग्राम ढिचरी में कच्चे टपरे नरवाई में लगी भीषण आग खेत मे रखे भूसा एवं कंडों को आग की चपेट से बचाया गया मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू। ग्रीष्मकाल के चलते ग्रामीण क्षेत्र में आए दिन आगजनी की घटनाएं घटित हो रही है मंगलवार को भी दोपहर लग भग सुबह 11 :35 बजे ग्राम टीला दोपहर 12:26 बजे ग्राम किरौला एवं 4:15 बजे ग्राम ढिचरी में कच्चे टपरे नरवाई में लगी भीषण आग की सूचना डायल 100 द्वारा दूरभाष पर फायर ब्रिगेड प्रभारी नवेद क़ाज़ी को दी गई जहां नगरपरिषद से फायर ब्रिगेड प्रभारी द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की टीम को घटना स्थल पर रवाना किया गया ।
यह भी पढ़िए :- Rewa News: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने 15 आदतन अपराधियों को किया जिला बदर आदेश जारी
जहां फायर ब्रिगेड टीम ने मोके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया । जहां आग लगी वहाँ घनी बस्ती थी एवं कच्चे मकान बने हुए थे एवं खेतों में नरवाई ओर भूसा एवं कण्डे आदि रखे हुए थे और आग काफी ज्यादा लगी हुई थी अगर समय पर फायर टीम मौके पर नहीं पहुंचती तो सभी कच्चे टपरे एवं भूसा कण्डे आदि आग की चपेट में आने की संभावना थी। फायर चालक राशिद खान , हेल्पर भगवत कुशवाह हेल्पर आमिल खान द्वारा आग पर काबू पाया गया।