Ashoknagar news/संवाददाता दशरथ सिंह यादव :- समाज मे मृत्यु भोज एक कुरीति के रूप में फेल चुकी है इस कुरीति को समाज से खतम करने एवं समाज को सही दिशा देने का कार्य स्व. श्री राव गजराम सिंह नेता जी अमरोद ने प्रयास किया और स्व. श्री राव देशराज सिंह जी ने इस कुरीति को समाज से समाप्त करने के लिए एक अभियान चलाया। श्री राव गजराम सिंह नेता जी ने अपने जीवनकाल मे ही अपने परिजनो को मृत्यु भोज न करने का संकल्प दिलाया।
यह भी पढ़िए :- Pandhurna News : पांढुरना कलेक्टर ने भूली जलाशय निर्माण के पूर्व पुनर्व्यवस्थापन की समीक्षा बैठक का किया आयोजन
उनके देवलोकगमन पर उनके पुत्रगण श्री राव बृजेन्द्र सिंह जी पूर्व मंत्री एवं विधायक मुंगावली, श्री वीर सिंह शिक्षक, श्री राजपाल सिंह जी, श्री चंद्रपाल सिंह जी और परिजनो ने सामूहिक मृत्यु भोज न करके प्रेरणादायक पहल समाज के बीच प्रारम्भ की उसके परिणाम स्वरूप समाज मे मृत्यु भोज बंद करने हेतु जागृति आई।
यह भी पढ़िए :- Ravi Choudhary :- जाने कौन है इंदौर के रवि चौधरी जिनकी फैन फॉलोइंग और काफिले देख नेता भी घबराते है
विगत दिनाँक 22/05/2024 को श्री राव गोविंद सिंह जी सुरैल के देवलोकगमन पर उनके दत्तक पुत्र श्री राव बृजेन्द्र सिंह पूर्व मंत्री म.प्र. शासन एवं विधायक मुंगावली द्वारा तीसरे (पानपाती) और तेरहवी मे समूहिक मृत्यु भोज न करने का निर्णय लेकर समाज के बीच एक आदर्श संदेश देने का कार्य किया जिससे मृत्यु भोज जैसी कुरीति को समाप्त किया जा सके।
सर्व समाज इस क्रुटी को समाप्त करें ,जैसे यह परिवार कर रहे हैं।